मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं व किसानों के लिए खोला खजाना, देखें- मोहन यादव कैबिनेट के फैसले - Mohan Yadav Cabinet Meeting - MOHAN YADAV CABINET MEETING

दमोह जिले के सिंग्रामपुर में आयोजित मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग में महिलाओं के साथ ही किसानों के लिए सरकार ने खजाना खोल दिया.

Mohan Yadav Cabinet Meeting
दमोह जिले के सिंग्रामपुर में मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 5, 2024, 5:49 PM IST

दमोह।मध्यप्रदेश के दमोह जिले के सिंग्रामपुर में मोहन यादव की कैबिनेट हुई. इसमें महिला शक्ति और किसानों पर फोकस गया किया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनसभा में कहा"आप अपनी जमीन मत बेचना. हम पंजाब और हरियाणा को भी पीछे छोड़ेंगे. हमारे विरोधी कहते हैं कि सरकार लुटा रही. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि तुमने कभी दिया है क्या. हम दे रहे हैं तो अब छाती पर सांप लोट रहे हैं. आने वाले समय मे लखपति बहना योजना पर काम हो रहा है." सीएम ने कहा कि हटा में बड़ा कारखाना आएगा. सागर में 23000 करोड़ का निवेश आएगा.

मध्यप्रदेश में सबसे कम बेरोजगारी के आंकड़े

कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने बैठक में पास किए गए प्रस्तावों की जानकारी प्रेस वार्ता में दी. पटेल ने बताया "रानी दुर्गावती और महिला सशक्तिकरण पर बैठक केंद्रित रही. लाडली बहनों के खाते में 1574 करोड रुपए की राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 332 करोड़ की राशि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी हितग्राहियों के खाते में 28 करोड रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से डाली गई." देश में सर्वाधिक बेरोजगारी की दर करीब 29.2 प्रतिशत केरल में है. उससे अधिक केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में 26. 2 %बेरोजगारी है. राष्ट्रीय स्तर पर इसका प्रतिशत 10.2% है. वहीं मध्य प्रदेश में सबसे कम 2.6 प्रतिशत है.

कैबिनेट मीटिंग के फैसलों की जानकारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने दी (ETV BHARAT)

श्री अन्न योजना से किसानों को मिलेगी मोटी रकम

प्रहलाद पटेल ने बताया "श्री अन्न योजना का नाम हमने रानी दुर्गावती अन्न प्रोत्साहन योजना किया है. इस योजना के तहत किसानों को 3900 रुपए प्रति हेक्टेयर की अतिरिक्त राशि दी जाएगी. अन्न का उत्पादन बढ़ाने के लिए एक लाख हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें कोदो, कुटकी, ज्वार, बाजरा आदि श्री अन्न को बढ़ावा दिया जाएगा. जो भी काम जिन क्षेत्रों में हुए हैं उनका एक साल का विजन डॉक्युमेंट जनता के सामने प्रस्तुत किया जाएगा." इसके साथ ही जैन बोर्ड बनाया जाएगा, जिसमें 2 साल का कार्यकाल दिगंबर समाज के अध्यक्ष का होगा तथा 2 साल का कार्यकाल श्वेतांबर जैन समाज के अध्यक्ष का. सहकारिता बैंकों के तहत किसानों को 0% ब्याज दर पर ॠण देने की योजना पहले चालू थी, उसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.

दमोह हवाई पट्टी का विस्तार करने का फैसला

प्रहलाद पटेल ने बताया "दमोह जिले के सीता नगर में जो हवाई पट्टी है, इसकी लीज समाप्त हो चुकी है. अब इस हवाई पट्टी के उन्नयन का काम प्रदेश सरकार करेगी." यह पूछे जाने पर कि हवाई पट्टी की घोषणा मंत्री द्वय लखन पटेल एवं धर्मेंद्र सिंह लोधी दो माह पहले कर चुके हैं. अब इसको एजेंडे में शामिल किया गया है. इसके अलावा कोई दमोह के उपलब्धि है ? इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. पटेल ने महिलाओं एवं युवतियों के हित में लिए गए निर्णय से अवगत कराते हुए कहा "महिलाओं को निडर योजना के तहत साइबर अपराध और फ्रॉड से कैसे बचें, इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा."

ALSO READ :

रानी दुर्गावती ने गोंडवाना साम्राज्य को दिलाई पहचान, 500वीं जयंती पर मोहन यादव ने पराक्रम को किया याद

दमोही कांसा दिमाग करे आइंस्टीन जैसा तेज, खून से खोजकर फेंकेगा एसिड, इसमें खाने टूटी पूरी सरकार

रानी दुर्गावती संग्रहालय में सुविधाएं विकसित होंगी

पटेल ने बताया कि रानी दुर्गावती संग्रहालय में सरकार की जितनी प्रकार की योजनाएं हैं, उनका उसमें समावेश किया जाएगा. उसमें थिएटर भी होगा, किसान, युवा, महिलाओं और सभी वर्गों को लेकर जो योजना चलाई जा रही है, उनकी प्रदर्शनी वहां पर होगी और भी कई अन्य सुविधाएं उसमें दी जाएंगी. इसके साथ ही सिंग्रामपुर में स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा. सीएम राइज स्कूल भी बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details