दमोह।मध्यप्रदेश के दमोह जिले के सिंग्रामपुर में मोहन यादव की कैबिनेट हुई. इसमें महिला शक्ति और किसानों पर फोकस गया किया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनसभा में कहा"आप अपनी जमीन मत बेचना. हम पंजाब और हरियाणा को भी पीछे छोड़ेंगे. हमारे विरोधी कहते हैं कि सरकार लुटा रही. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि तुमने कभी दिया है क्या. हम दे रहे हैं तो अब छाती पर सांप लोट रहे हैं. आने वाले समय मे लखपति बहना योजना पर काम हो रहा है." सीएम ने कहा कि हटा में बड़ा कारखाना आएगा. सागर में 23000 करोड़ का निवेश आएगा.
मध्यप्रदेश में सबसे कम बेरोजगारी के आंकड़े
कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने बैठक में पास किए गए प्रस्तावों की जानकारी प्रेस वार्ता में दी. पटेल ने बताया "रानी दुर्गावती और महिला सशक्तिकरण पर बैठक केंद्रित रही. लाडली बहनों के खाते में 1574 करोड रुपए की राशि, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 332 करोड़ की राशि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी हितग्राहियों के खाते में 28 करोड रुपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से डाली गई." देश में सर्वाधिक बेरोजगारी की दर करीब 29.2 प्रतिशत केरल में है. उससे अधिक केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप में 26. 2 %बेरोजगारी है. राष्ट्रीय स्तर पर इसका प्रतिशत 10.2% है. वहीं मध्य प्रदेश में सबसे कम 2.6 प्रतिशत है.
श्री अन्न योजना से किसानों को मिलेगी मोटी रकम
प्रहलाद पटेल ने बताया "श्री अन्न योजना का नाम हमने रानी दुर्गावती अन्न प्रोत्साहन योजना किया है. इस योजना के तहत किसानों को 3900 रुपए प्रति हेक्टेयर की अतिरिक्त राशि दी जाएगी. अन्न का उत्पादन बढ़ाने के लिए एक लाख हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें कोदो, कुटकी, ज्वार, बाजरा आदि श्री अन्न को बढ़ावा दिया जाएगा. जो भी काम जिन क्षेत्रों में हुए हैं उनका एक साल का विजन डॉक्युमेंट जनता के सामने प्रस्तुत किया जाएगा." इसके साथ ही जैन बोर्ड बनाया जाएगा, जिसमें 2 साल का कार्यकाल दिगंबर समाज के अध्यक्ष का होगा तथा 2 साल का कार्यकाल श्वेतांबर जैन समाज के अध्यक्ष का. सहकारिता बैंकों के तहत किसानों को 0% ब्याज दर पर ॠण देने की योजना पहले चालू थी, उसे आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
दमोह हवाई पट्टी का विस्तार करने का फैसला