दमोह।सागर के भगवानगंज क्षेत्र में 4 पुलिस कर्मियों ने शराब पीकर फायर किया और फिर अपने ही रिश्तेदार के साथ मारपीट की. मामला मोती नगर थाना पुलिस तक पहुंचा. पुलिस में चारों पुलिस वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया. भगवानगंज स्थित एक वाटिका में देर रात पुलिस का रौब दिखाकर रिश्तेदार को पीटा गया. पीड़ित रिश्तेदार की शिकायत पर मोतीनगर थाना में 4 पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.
विवाह समारोह में कट्टे से हवाई फायरिंग
मामला मंगलवार 9 जुलाई का है. सागर के भगवानगंज स्थित एक विवाह स्थल पर नशे की हालत में 4 पुलिस वाले पहुंचे. इन लोगों ने देशी कट्टे से हवाई फायर कर पहले तो धौंस जमाई और फिर एक रिश्तेदार को पीटकर लहूलुहान कर दिया. पीड़ित की शिकायत पर मोतीनगर थाना में चारों पुलिस कर्मियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया. पूरा मामला पारिवारिक विवाद का बताया जाता है.
ससुराल में में दिखाई वर्दी की धौंस
मामले के अनुसार आनंद मिश्रा पन्ना जिले में पुलिस विभाग में पदस्थ हैं. उनकी पत्नी जनपद अध्यक्ष हैं. 9 जुलाई की रात्रि चारों पुलिस कर्मी नशे में अपनी ससुराल में होने वाले विवाह समारोह में देर रात्रि पहुंचे. विवाह समारोह में आए मेहमानों के साथ अपने ससुराल पक्ष पर वर्दी की धौंस दिखा रहे थे. इसी दौरान मेहमानों ने उन्हें रोका तो उन्होंने देशी कट्टे से हवाई फायर कर दहशत फैला दी और समारोह में उपस्थित एक व्यक्ति को इतना पीटा कि उसका सिर फट गया. इससे विवाह समारोह में भगदड़ मच गई. पीड़ित व्यक्ति में थाना पहुंचकर आरक्षकों की शिकायत की. जिस पर मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई.