मध्य प्रदेश

madhya pradesh

दमोह में पटरी से नीचे उतरी मालगाड़ी, अलग हुए पहिए, कई ट्रेनें रद्द - Damoh Goods Train Derailed

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 10:48 PM IST

Updated : Aug 14, 2024, 10:53 PM IST

दमोह में असलाना रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. जिससे कई डिब्बे पलट गए और कुछ डिब्बे के पहिए भी अलग हो गए हैं. घटना के बाद कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. जबकि कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए है.

DAMOH GOODS TRAIN DERAILED
असलाना स्टेशन के पास मालगाड़ी हुई डिरेल (ETV Bharat)

दमोह: असलाना स्टेशन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. इस घटना में गार्ड और ड्राइवर दोनों बाल-बाल बच गए और किसी प्रकार का जान हानि नहीं हुई, लेकिन इस घटना के कारण यात्री गाड़ियों का आवागमन प्रभावित हो गया है. अभी रेलवे की टीम इसकी सुधार कार्य में लगी हुई है.

दमोह में पटरी से नीचे उतरी मालगाड़ी (ETV Bharat)

ट्रेन के डिब्बे से अलग हुए पहिए

कटनी से बीना की ओर जा रही एक मालगाड़ी के 8 डिब्बे असलाना स्टेशन से करीब 1 किलोमीटर मोहनपुर गांव के निकट पटरी से उतर गए. हादसा इतना बड़ा है कि डिरेल हुई गाड़ी के 3 डिब्बे अप और 5 डिब्बे डाउन ट्रैक के दूसरी तरफ पहुंच गए. कुछ डिब्बे पूरी तरह से पलट भी गए और उनमें भरा कोयला भी नीचे गिर गया है. वहीं, 1-2 डिब्बे की हालत ऐसी है कि उनके पहिए बोगी से अलग हो गए और पटरी से उतरकर गिट्टी पर आ गए है.

घटना की आवाज से सहमे लोग

बताया जा रहा है कि हादसे की आवाज इतनी जोर से आई कि आसपास मौजूद लोग सहम गए. घटना के बाद बीना से चलकर कटनी की ओर जाने वाली दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा, क्योंकि दोनों ट्रैक पर कोयला और डिब्बे होने के कारण आवागमन बंद हो गया. जैसे ही असलाना स्टेशन मास्टर को मालगाड़ी के डिब्बों की ट्रैक से उतरने की सूचना मिली, उन्होंने बिना देर किए ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया.

कई ट्रेनों को किया निरस्त, कुछ के मार्ग बदले

पश्चिम मध्य रेलवे ने कुछ ट्रेनों को निरस्त करने और कुछ ट्रेनों की मार्ग परिवर्तित करने की सूचना जारी की है. इनमें बीना दमोह, कटनी बीना और विंध्याचल एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है. इसके साथ ही रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. वहीं, दूसरी ओर जबलपुर-निजामुद्दीन, सिंगरौली-निजामुद्दीन, निजामुद्दीन-दुर्ग, रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस, दुर्ग-उधमपुर, जबलपुर-निजामुद्दीन और जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें

जीरो टॉलरेंस मोड में आया रेलवे, बदल जाएगी वंदे भारत ट्रेन, नहीं होगी किसी अनहोनी की आशंका

इटारसी जंक्शन पर पटरी से उतरे दो कोच, बड़ा हादसा टला, डीआरएम ने पहुंचकर ली जानकारी

प्रभावित लाइन का किया जा रहा है सुधार

दमोह और सागर से अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच कर रही है. फिलहाल घटना कैसे हुई इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. रेलवे के अधिकारी इस संबंध में कुछ भी नहीं कह पा रहे हैं. उन्होंने सिर्फ इतना ही बताया कि 'प्रशासन मामले की जांच करेगा कि आखिर गाड़ी डिरेल कैसे हुई ? क्या सिग्नल की समस्या थी या फिर किसी और कारण से डिब्बे पटरी से उतरे हैं.' रेलवे के ट्रैफिक इंचार्ज जेएस मीणा ने बताया कि "एक गाड़ी असलाना से निकलते ही बेपटरी हो गई. जिसके कारण डिब्बे पलट गए हैं. यातायात प्रभावित है सुधार कार्य किया जा रहा है."

Last Updated : Aug 14, 2024, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details