दमोह: असलाना स्टेशन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. इस घटना में गार्ड और ड्राइवर दोनों बाल-बाल बच गए और किसी प्रकार का जान हानि नहीं हुई, लेकिन इस घटना के कारण यात्री गाड़ियों का आवागमन प्रभावित हो गया है. अभी रेलवे की टीम इसकी सुधार कार्य में लगी हुई है.
ट्रेन के डिब्बे से अलग हुए पहिए
कटनी से बीना की ओर जा रही एक मालगाड़ी के 8 डिब्बे असलाना स्टेशन से करीब 1 किलोमीटर मोहनपुर गांव के निकट पटरी से उतर गए. हादसा इतना बड़ा है कि डिरेल हुई गाड़ी के 3 डिब्बे अप और 5 डिब्बे डाउन ट्रैक के दूसरी तरफ पहुंच गए. कुछ डिब्बे पूरी तरह से पलट भी गए और उनमें भरा कोयला भी नीचे गिर गया है. वहीं, 1-2 डिब्बे की हालत ऐसी है कि उनके पहिए बोगी से अलग हो गए और पटरी से उतरकर गिट्टी पर आ गए है.
घटना की आवाज से सहमे लोग
बताया जा रहा है कि हादसे की आवाज इतनी जोर से आई कि आसपास मौजूद लोग सहम गए. घटना के बाद बीना से चलकर कटनी की ओर जाने वाली दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को बीच रास्ते में ही रोकना पड़ा, क्योंकि दोनों ट्रैक पर कोयला और डिब्बे होने के कारण आवागमन बंद हो गया. जैसे ही असलाना स्टेशन मास्टर को मालगाड़ी के डिब्बों की ट्रैक से उतरने की सूचना मिली, उन्होंने बिना देर किए ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया.
कई ट्रेनों को किया निरस्त, कुछ के मार्ग बदले
पश्चिम मध्य रेलवे ने कुछ ट्रेनों को निरस्त करने और कुछ ट्रेनों की मार्ग परिवर्तित करने की सूचना जारी की है. इनमें बीना दमोह, कटनी बीना और विंध्याचल एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है. इसके साथ ही रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. वहीं, दूसरी ओर जबलपुर-निजामुद्दीन, सिंगरौली-निजामुद्दीन, निजामुद्दीन-दुर्ग, रानी कमलापति-संतरागाछी एक्सप्रेस, दुर्ग-उधमपुर, जबलपुर-निजामुद्दीन और जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं.