बालोद : बालोदजिले के सबसे बड़े नगर पालिका दल्ली राजहरा में चुनावी सरगर्मी बढ़ चुकी है. इस नगर पालिका में बीजेपी 24 साल का सूखा खत्म करने के इरादे से उतरी है. वहीं कांग्रेस का दावा है कि इस बार भी वहां पर कांग्रेस शहर की सरकार चलाएगी, आपको बता दें भाजपा ने इस बार अध्यक्ष पद के लिए तोरण साहू को मैदान में उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने रवि जायसवाल को, शहर की लड़ाई दिलचस्प हो चली है बीजेपी को सभी नेताओं का साथ मिल रहा है तो वहीं कांग्रेस की मॉनिटरिंग पूर्व मंत्री अनिला भेड़िया कर रही है.
नगर बचाने का मुद्दा :दल्ली राजहरा नगर पालिका की बात करें को शहर बचाने का मुद्दा यहां पर हावी रहा है. स्थानीय नेता स्वाधीन जैन का कहना है कि इस शहर से करोड़ों की रॉयल्टी जिले में मिलती है. लेकिन इस शहर को कुछ भी नहीं मिल पाता है. पहले यहां की आबादी लाखों में थी लेकिन अब सिमटने लगी है. इससे लोग पलायन कर रहे हैं. आपको बता दें कि शहर में 100 बिस्तर अस्पताल की मांग लंबे समय से की जा रही है.वहीं जिले का नाम बदलने की मांग भी इसी शहर से उठी है जिसमें यह मांग किया जा रहा है कि जिले का नाम बदलकर बालोद - दल्ली किया जाए. वहीं बीजेपी प्रत्याशी तोरण साहू ने कहा कि लंबे समय से यहां कांग्रेस की सरकार है और इस सरकार ने शहर में राज करते हुए शहर को उजाड़ कर रख दिया है.
हम यहां सुशासन लाने के उद्देश्य से मैदान में है. यहां पर शिक्षा स्वास्थ के लिए काम करेंगे. दो नए प्लांट की स्थापना यहां होने जा रही है. वहां स्थानीय लोगों को भरपूर रोजगार मिल सके इसलिए हम काम करेंगे. शहर से पलायन ना हो सभी सुविधाएं यहां मिल जाए इस पर पूरा जोर रहेगा- तोरण साहू,बीजेपी प्रत्याशी
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी रवि जायसवाल ने कहा कि लंबे समय से हमारी यहां नगर सरकार है. हमने इस शहर के लिए काफी कुछ किया है. जो कुछ नहीं कर पाए उसे करने के लिए हम मैदान में उतरे हुए हैं.
यहां पर शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के लिए हम काम करेंगे नगर पालिका का उपाध्यक्ष भी रहा हूं. पार्टी ने इस बार अध्यक्ष का प्रत्याशी बनाया है तो बिल्कुल बायपास से लेकर पट्टा जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल रहेंगे- रवि जायसवाल, कांग्रेस प्रत्याशी