अलीगढ़ :जिले में दलित युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया. युवक के पेट में कई बार चाकुओं से वार किया गया. घटना थाना सासनी गेट के पठान मोहल्ले की है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए देर रात भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना घेर लिया. वहीं, घटना के बाद गैर समुदाय का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है.
थाना सासनी गेट इलाके के सराय काले खान निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि उनका बेटा नकुल मंगलवार देर शाम अपने घर के बाहर दूसरे मोहल्ले में काम से गया हुआ था. इसी दौरान इलाके में रहने वाला शहजाद मेंटल उर्फ फैजान उसके पास आया. आरोपी ने नकुल को देखते ही गाली गलौज शुरू कर दी और मारपीट करने लगा. जब नकुल ने इसका विरोध किया तो आरोपी शहजाद ने जेब से चाकू निकालकर नकुल को जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया. पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने उसके बेटे पर कई बार हमला किया, जिससे नकुल घायल होकर जमीन पर गिर गया. वहीं, आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का दबाव बनाने के लिए भाजपा नेता संजू बजाज अपने समर्थकों के साथ थाना सासनी गेट पहुंच गए और पीड़ित परिवार पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की. घटना के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई. वहीं, देर रात आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया.