गया : बिहार के बोधगया में तकरीबन एक माह से अधिक समय तक प्रवास पर रहे बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा शुक्रवार को रवाना हो गए. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा गया एयरपोर्ट और फिर हवाई मार्ग से दिल्ली के चले गए. इसके बाद उनके हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला जाने का कार्यक्रम तय बताया जाता है. बौद्ध धर्म गुरु 35 दिनों तक बोधगया प्रवास पर रहे.
35 दिनों के प्रवास पर रहे दलाई लामा : दलाई लामा बोधगया में 35 दिनों के प्रवास पर रहे. शुक्रवार को वे बोधगया से रवाना हो गए. जानकारी के अनुसार गया एयरपोर्ट से वह दिल्ली के लिए रवाना हुए. दिल्ली से संभवत: वे हिमाचल के धर्मशाला जाएंगे. बोधगया से गया एयरपोर्ट रवाना होने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चौक चौबंद रखा गया था.
15 दिसंबर को पहुंचे थे बोधगया :दलाई लामा 15 दिसंबर को बोधगया पहुंचे थे. बोधगया प्रवास के दौरान उन्होंने तीन दिवसीय टीचिंग की. कालचक्र मैदान में 29, 30 और 31 दिसंबर को टीचिंग कार्यक्रम हुआ, जिसमें करीब 60 हजार से अधिक बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए थे. एक जनवरी को बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा के दीर्घायु जीवन की कामना को लेकर कालचक्र मैदान में प्रार्थना की गई. इस तरह बौद्ध धर्म गुरु विभिन्न कार्यक्रम में मौजूद रहे और बौद्ध श्रद्धालुओं के बीच उत्साह बना रहा. बौद्ध धर्म गुरु के प्रवास के दौरान उनके दर्शन के लिए सीएम-डिप्टी सीएम से लेकर कई गणमान्य के पहुंचने का तांता लग रहा.