राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरस डेयरी ने लॉन्च किया गाय का दूध, शुगर फ्री वनीला आइसक्रीम के साथ कई फ्लेवर भी मिलेंगे - Saras Dairy cow milk launched - SARAS DAIRY COW MILK LAUNCHED

राजस्थान डेयरी फेडरेशन की सरस डेयरी ने सोमवार को गाय का दूध लॉन्च किया. इसके अलावा डेयरी ने आय बढ़ाने के मकसद से कई और प्रोडक्ट्स भी बाजार में उतारे हैं. ये प्रोडक्ट्स डेयरी के अन्य उत्पादों की लोकप्रियता बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं.

Saras Dairy cow milk  launched
सरस डेयरी ने लांच किया गाय का दूध (photo etv bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 1, 2024, 2:02 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 3:40 PM IST

सरस डेयरी ने लॉन्च किया गाय का दूध (video etv bharat jaipur)

जयपुर. सोमवार को सरस डेयरी ने राजधानी जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान गाय का दूध लॉन्च किया. डेयरी ने तड़का छाछ और पुदीना छाछ भी लॉन्च की है. इसके अलावा शुगर फ्री वनिला 90 ML आइसक्रीम भी लॉन्च की गई है. सरस डेयरी से जुड़े उत्पादों की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए आइसक्रीम के अमेरिकन नट्स और स्ट्रॉबेरी आइसक्रीम फ्लेवर को भी आज लॉन्च किया है. इस कार्यक्रम में डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत और राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के साथ ही RCDF की प्रबंध संचालक सुषमा अरोड़ा भी मौजूद रहीं.

मंत्री जोराराम कुमावत ने की X पोस्ट : डेयरी और पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट के जरिए सरस डेयरी के नए उत्पादों की जानकारी दी. कुमावत ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के यशस्वी कार्यकाल में सरस डेयरी नित नए प्रतिमान स्थापित कर रही है.

पढ़ें: जोधपुर सरस डेयरी में घोटाला : लेखा शाखा कर्मचारी ने बहन और पत्नी के खाते में डाला दुग्ध उत्पादकों के अनुदान का पैसा

उन्होंने कहा कि सरस डेयरी ने दुग्ध उत्पादों की स्वाद-गुणवत्ता में उत्कृष्टता लाते हुए आज नवोन्मेषी उत्पाद प्रस्तुत किए हैं. साथ ही मंत्री कुमावत ने अपील की और कहा कि लोग नजदीकी डेयरी बूथ पर जाएं और सरस के नवीन उत्पादों का लुत्फ उठाएं. गौरतलब है कि राजस्थान में दूध उत्पादों के मामले में सरस ब्रांड के उत्पाद काफी लोकप्रिय है. सरस डेयरी की छाछ, दूध और घी का प्रदेश में अच्छा खासा बाजार है.

Last Updated : Jul 1, 2024, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details