रांची: पिछले कई दिनों से रांची में राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे दफादार चौकीदार पंचायत से जुड़े चौकीदार और दफादारों ने अपने आंदोलन को और तेज कर दिया है. इसी कड़ी में सोमवार को अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज से जेल भरो आंदोलन शुरू कर दिया है. जिसमें आज हुए प्रदर्शन में भारी संख्या में चौकीदार और दफादारों ने अपनी गिरफ्तारी दी.
दफादार-चौकीदार पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा दयाल ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से जिलावार जेल भरो अभियान की सोमवार के शुरुआत की गयी है. इस प्रदर्शन के पहले दिन पाकुड़ा जिला से आये 50 चौकीदार और दफादारों ने अपनी गिरफ्तारी दी है. पुलिस सभी आंदोलनकारियों को बस में भर कर अपने साथ ले गयी. इसके बाद करीब छह घंटे की गिरफ्तारी के बाद उन सभी को छोड़ दिया गया. वहीं मंगलवार को जामताड़ा जिला के चौकीदार और दफादार प्रदर्शन करेंगे और जेल भरो आंदोलन के तहत अपनी गिरफ्तारियां देंगे.
शनिवार को अपने परिवार के साथ सीएम आवास घेरने निकले थे आंदोलनकारी
पिछले शनिवार को अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलनकारी चौकीदार-दफादार मुख्यमंत्री आवास घेरने निकले थे. उस समय जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने आंदोलित चौकीदारों-दफादारों को समझा-बुझाकर वापस धरनास्थल पर वापस भेज दिया था.