पटनाःबिहार में महागठबंधनमें सीटों का बंटवारे से पहले ही घटक दलों ने सिंबल बांटने शुरू कर दिए हैं. पहले आरजेडी ने अपने कई उम्मीदवारों को सिंबल दे दिए हैं तो अब सीपीआई ने भी बेगूसराय सीट से अवधेश कुमार राय की उम्मीदवारी का एलान कर कांग्रेस को बड़ा झटका दे दिया है. इससे पहले चर्चा थी कि कांग्रेस के कन्हैया कुमार बेगूसराय से महागठबंधन के उम्मीदवार हो सकते हैं.
"सीट शेयरिंग को लेकर उनकी तेजस्वी यादव से मुलाकात हुई है. जल्द ही इस पर फैसला ले लिया जाएगा. सीपीआई बिहार में दो सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.बेगूसराय सीट पार्टी के खाते में जाएगी और वहां से अवधेश राय पार्टी के उम्मीदवार होंगे." डी राजा, राष्ट्रीय महासचिव, सीपीआई
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से हो सकता है मुकाबलाः बेगूसराय सीट पर फिलहाल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कब्जा है. गिरिराज सिंह ने 2019 के चुनाव में तब सीपीआई कैंडिडेट के रूप में खड़े कन्हैया कुमार को करारी शिकस्त दी थी. वैसे तो NDA ने अभी बेगूसराय से अपने कैंडिडेट का एलान नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि गिरिराज सिंह ही इस बार भी NDA उम्मीदवार होंगे. ऐसे में अवधेश कुमार राय का गिरिराज सिंह से मुकाबला हो सकता है.