छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में सिलेंडर फटा, चार लोग झुलसे, घर जलकर खाक - CYLINDER BLAST IN BALODABAZAR

कसडोल थाना इलाके के बैंगनडबरी गांव में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर धमाके से फट गया.

cylinder blast in balodabazar
खाना बनाने के दौरान सिलेंडर धमाके से फट गया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 30, 2024, 9:18 PM IST

बलौदाबाजार:घरेलू गैस सिलेंडर फटने से बैंगनडबरी गांव के चार लोग बुरी तरह से झुलस गए. हादसे के शिकार हुए लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार के लोग गैस चूल्हे पर खाना पका रहे थे. हादसे में घायल सभी लोगों को कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक सभी मरीजों की हालत स्थिर है. बर्न केस होने के चलते डॉक्टर मरीजों पर नजर रखे हुए हैं. जिस घर में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ उस घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है.

गैस सिलेंडर फटने से चार झुलसे:पीड़ित परिवार के सदस्य ने बताया कि घरवाले आज ही सिलेंडर को भरवाकर घर लाए थे. सिलेंडर में रिसाव हो रहा था. खाना पकाने के दौरान सिलेंडर से हो रहे रिसाव के चलते आग लग गई. परिवार वाले जबतक कुछ समझ पाते सिलेंडर धमाके के साथ फट गया. आग पास के लोगों ने भी धमाके की आवाज सुनी. धमाके के बाद घर में आग लग गई. किसी तरह से घर में मौजूद लोगों ने अपनी जान बचाई. घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.

बलौदाबाजार में सिलेंडर फटा (ETV Bharat)

घर जलकर खाक: परिवार वालों के मुताबिक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. परिवार के लोगों का कहना है कि करीब 70 हजार का नुकसान हुआ है. आग की खबर मिलते ही मौके पर दमकल की टीम भी पहुंच गई. जबतक दमकल की टीम फायर पर काबू पाती तबतक काफी कुछ जल चुका था. अक्सर लोगों को ये बताया जाता है कि जब गैस सिलेंडर से गैस की लीकेज हो रही तो तुरंत उसे खुले जगह में रख दें. सिलेंडर के आस पर आग या इलेक्ट्रानिक चीजें दूर कर दें.

Ambikapur Air Balloon Cylinder Burst: स्कूल में एयर बैलून सिलेंडर फटने से 33 बच्चे घायल, घटनास्थल सील, दोषियों पर होगी कार्रवाई
धरसीवां में हुआ सिलेंडर ब्लास्ट, 1 की हालत गंभीर
बलरामपुरः बंद गुमटी में गैस सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका

ABOUT THE AUTHOR

...view details