पटना: राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र शादी समारोह में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया है. घटना सुल्तानपुर गांव की है, जहां मंगलवार की देर रात शादी के बाद खाना बनाने के दौरान ये हादसा हुआ है. फिलहाल सिलेंडर ब्लास्ट होने से महिला, पुरुष, बच्चे समेत 14 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. परिजनों ने हादसे के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट:घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि एक ओर घर में शादी की रस्में चल रही थी दूसरी ओर शादी में शामिल होने आए मेहमानों के लिए खाना बन रहा था. उसी दौरान शायद गैस सिलेंडर में रिसाव हो रहा था. जैसे ही माचिस जलाकर गैस चूल्हा जलाने की कोशिश हुई, वैसे ही गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ और आवाज इतनी भयानक थी की सभी गांव के लोग वहां पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए भेजा गया.
घायलों का चल रहा है इलाज:इस घटना में महिलाएं और बच्चे मिलाकर कुल 14 लोग जखमी बताए जा रहे हैं, जिनका हाथ, पैर और चेहरा जल गया है. सभी का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताए जाते हैं.