मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बस 48 घंटे दूर चक्रवाती तूफान! दक्षिण के रास्ते मध्य प्रदेश आएगा, 24 सितंबर से भारी बारिश - Cyclonic Storm Impact MP

मध्य प्रदेश में बारिश का दौर अभी पूरी तरह थमा भी नहीं था कि आईएमडी ने चक्रवाती तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है. इस तूफान का असर मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में हो सकता है. जिसके चलते मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है. 21 सितंबर से चक्रवाती तूफान दक्षिण में तो 24 सितंबर से मध्य प्रदेश में दिखाएगा असर.

CYCLONIC STORM IMPACT MP
मध्य प्रदेश में तबाही लाएगा चक्रवाती तूफान (ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 3:17 PM IST

Updated : Sep 21, 2024, 6:03 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव हुआ है, पिछले कई दिनों से प्रदेश में बारिश का दौर थम सा गया है. लगने लगा था कि मानसून की मध्य प्रदेश से विदाई होने जा रही है. लेकिन चक्रवाती तूफान की आहट ने एक बार फिर सबको चौंका दिया. आईएमडी ने चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है. चक्रवाती तूफान का मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में असर देखा जा सकता है. 21 सितंबर से चक्रवाती तूफान के आने के आसार हैं.

मध्य प्रदेश में चक्रवाती तूफान का असर
देश में अभी बारिश का दौर पूरी तरह से थमा नहीं था कि आईएमडी ने चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. उत्तरी अंडमान सागर और आसपास के इलाकों में 21 सितंबर को चक्रवाती तूफान आने की संभावना है. इसके बाद चक्रवाती तूफान धीरे-धीरे उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ सकता है. जिसके चलते बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम और मध्य पश्चिम हिस्से में 23 सितंबर से नमी रहने के आसार हैं. इस दौरान राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिल सकता है. जिससे कई कई जिलों में बारिश की संभावना है.

मॉनसून की विदाई से पहले इतने दिन की बारिश बाकी, जान लें अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

समय से पहले वापस लौट सकता है मॉनसून, 20 सितंबर के बाद बेचैन करने वाली उमस और गर्मी

मध्य प्रदेश में इस साल बारिश ने मचाया तांडव
मध्य प्रदेश में इस साल भीषण बारिश हुई. सबसे बुरा हाल ग्वालियर चंबल अंचल का रहा. यहां बारिश ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है. नदी नाले उफनाए हुए थे. निचले इलाकों में घरों तक में पानी पहुंच गया था. इस भीषण बारिश ने कई लोगों की जान ले ली है. हालात यहां तक हो गए थे कि बार बार बच्चों की स्कूलों की छुट्टी करना पड़ा. लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था. खेतों में खड़ी किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं. लेकिन कुछ दिनों ने बारिश का दौर थम गया है, जिससे किसानों सहित आम जनता ने राहत की सांस ली. लेकिन अब नया चक्रवाती तूफान फिर डराने लगा है.

Last Updated : Sep 21, 2024, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details