भोपाल: मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव हुआ है, पिछले कई दिनों से प्रदेश में बारिश का दौर थम सा गया है. लगने लगा था कि मानसून की मध्य प्रदेश से विदाई होने जा रही है. लेकिन चक्रवाती तूफान की आहट ने एक बार फिर सबको चौंका दिया. आईएमडी ने चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है. चक्रवाती तूफान का मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में असर देखा जा सकता है. 21 सितंबर से चक्रवाती तूफान के आने के आसार हैं.
मध्य प्रदेश में चक्रवाती तूफान का असर
देश में अभी बारिश का दौर पूरी तरह से थमा नहीं था कि आईएमडी ने चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. उत्तरी अंडमान सागर और आसपास के इलाकों में 21 सितंबर को चक्रवाती तूफान आने की संभावना है. इसके बाद चक्रवाती तूफान धीरे-धीरे उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ सकता है. जिसके चलते बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम और मध्य पश्चिम हिस्से में 23 सितंबर से नमी रहने के आसार हैं. इस दौरान राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिल सकता है. जिससे कई कई जिलों में बारिश की संभावना है.