श्रीगंगानगर.प्रदेश भर में नशे के लिए बदनाम श्रीगंगानगर जिले को नशे से मुक्त बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. एक तरफ नशे के कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाइयां की जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर ऑपरेशन सीमा संकल्प के माध्यम से जिले के लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है. शनिवार को श्रीगंगानगर के पुलिस और प्रशासन ने अच्छी पहल करते हुए युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया.
बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हुए शामिल : 'ऑपरेशन सीमा संकल्प' के तहत आयोजित इस रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस रैली को जिला कलेक्टर लोकबंधु ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रैली श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय से रवाना होकर भारत पाक सीमा इलाके हिंदुमलकोट में जाकर समाप्त हुई. इस रैली में 300 से अधिक बच्चे, बुजुर्ग और युवाओं ने हिस्सा लिया. रैली को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया. इस रैली में जिले के एसपी गौरव यादव खुद भी साइकिल लेकर शामिल हुए. वहीं, एक 70 वर्ष के बुजुर्ग ने भी इस रैली में हिस्सा लिया.