मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़: खातों में फ्रॉड की रकम ट्रांसफर करवा कैश निकाला, क्योस्क संचालक परेशान - KIOSK OPERATORS CHEATED RAJGARH

राजगढ़ के ब्यावरा शहर में पांच कियोस्क संचालकों से साइबर ठगी कर ली गई. कियोस्क संचालकों ने ब्यावरा शहरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

KIOSK OPERATORS CHEATED RAJGARH
कियोस्क संचालकों से साइबर ठगी (IANS)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 3, 2025, 9:42 AM IST

Updated : Feb 3, 2025, 10:29 AM IST

राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से 5 कियोस्क संचालकों से लाखों रुपये की ठगी करने का अनोखा मामला सामने आया है. जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने कियोस्क सेंटर के संचालकों से नगद राशि लेकर उनके खातों में साइबर फ्रॉड की रकम डलवा दी और फरार हो गया. गुजरात साइबर सेल की टीम ने इन कियोस्क संचालकों के खातों में लीन लगाकर खाता होल्ड कर दिया.

अज्ञात शख्स ने मां को अस्पताल में भर्ती बताकर कियोस्क संचालक से ले लिए कैश

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का कियोस्क संचालन करने वाले पीड़ित हरिओम के मुताबिक "27 जनवरी की दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति उनके कियोस्क सेंटर पर आया. उसने कहा कि मेरी मां अस्पताल में भर्ती हैं और मुझे पैसे की सख्त जरूरत है. आप मुझे कैश पेमेंट कर दीजिए मैं आपके खाते में पैसे डलवा देता हूं. उसने मेरे क्यूआर कोड के माध्यम से किसी को फोन लगाकर मेरे पीएनबी बैंक खाते में 66500 रुपये डलवाए और मुझसे उतना ही कैश ले लिए."

"यह राशि मेरे और और मेरी भाभी के खाते में ट्रांसफर किया गया. 29 जनवरी को मेरे और भाभी के बैंक खाते पर बैंक ने होल्ड लगा दिया. जब मैंने बैंक से जानकारी ली तो पता चला कि गुजरात की साइबर सेल ने मेरे खाते पर होल्ड लगाया है. क्योंकि जो राशि मेरे और मेरी भाभी के खातों में ट्रांसफर की गई है वह साइबर फ्रॉड की थी."

कियोस्क संचालकों ने पुलिस को उपलब्ध कराए CCTV वीडियो फुटेज

गौरतलब है कि आरोपी ने ब्यावरा शहर में संचालित होने वाले 5 से ज्यादा कियोस्क सेंटर पर इसी तरह की ठगी को अंजाम दिया है. हालांकि पांच लोगों ने मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके CCTV वीडियो फुटेज भी कियोस्क संचालकों ने उपलब्ध कराए हैं.

ब्यावरा शहरी थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ ने बताया "ब्यावरा शहर में कियोस्क संचालकों के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अलग-अलग बहाने बनाकर उनसे नगद राशि वसूल की गई और उनके खातों में फ्रॉड की हुई रकम ट्रांसफर कराकर उनसे कैश राशि प्राप्त की गई है. उनके खातों को गुजरात राज्य की साइबर टीम ने होल्ड कर दिया है. इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अभी तक ब्यावरा शहरी थाने में 5 एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की विवेचना की जा रही है."

Last Updated : Feb 3, 2025, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details