उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साइबर ठगों ने कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की बनाई फेक आईडी, परिचितों को मैसेज भेजकर लिंक पर क्लिक करने का बनाया दबाव - ​​​​thug create minister fake ID - ​​​​THUG CREATE MINISTER FAKE ID

मिर्जापुर में योगी सरकार के मंत्री के नाम पर साइबर ठगों ने फेक आईडी बनाकर लोगों को मैसेज भेजे और जबरन उनको भेजे लिंक पर क्लिक करने का दबाब भी बनाया. जानकारी होने पर तुरंत मंत्री को जानकारी दी गई और एफआईआर भी दर्ज कराया गया.

साइबर ठगी का एक ओर  मामला
साइबर ठगी का एक ओर मामला (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 23, 2024, 10:09 PM IST

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साइबर ठग इतने बेखौफ हो गए हैं कि, वीवीआईपी को भी नहीं छोड़ रहे हैं. इसके शिकंजे में अब प्रदेश के मंत्री भी आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला शुक्रवार को मिर्जापुर से सामने आया. जहां यूपी के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के नाम का फेक फेसबुक अकाउंट बनाया गया. इस फेक अकाउंट के जरिए मंत्री के परिचितों के पास मैसेज भेजकर मोबाइल नंबर मांग रहा है और फ्रॉड की नीयत से लिंक पर क्लिक करने को बोल रहा है. हालांकि, एक परिचित को जैसे ही इस बात का शक हुआ कि कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के नाम से फेक मैसेज भेजा जा रहा है, इस मामले को लेकर अपना दल एस के नेता दुर्गेश पटेल ने कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल को जानकारी दी. साथ ही मिर्जापुर के देहात कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

साइबर ठग के मैसेज (Photo Credit; ETV Bharat)
दुर्गेश पटेल ने बताया कि कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने वाले साइबर अपराधी ने मंत्री के फेसबुक अकाउंट की तरह की प्रोफाइल बना रखा था. इनकी फोटो लगा रखी थी. हालांकि मैसेज भेजने के बाद शक होने पर मंत्री को सूचना दी गई. साथ ही देहात कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार सिंह ने बताया कि कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की फर्जी आईडी बनाकर लोगों से ठगी की शिकायत का मामला सामने आया है. अपना दल एस के नेता दुर्गेश पटेल के तहरीर पर देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. कार्रवाई की जाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details