मेरठः जिले में विद्युत विभाग से रिटायर इंजीनियर के परिवार के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी के नाम से वृद्ध के खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए गए. पीड़ित ने खिलाफ थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.
थाना नोचन्दी फूल बाग कॉलोनी निवासी सुरेंद्र कुमार विद्युत विभाग से रिटायर्ड इंजीनियर है. सुरेंद्र कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता है. उन्होंने बताया कि 11 जनवरी को उनकी पोती ने फोन पर ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी से खाना बुक किया था और पेमेंट ऑनलाइन की थी. लेकिन जब डिलीवरी बॉय खाना लेकर घर आया तो उसने काहा कि पेमेंट नही मिली है. डिलीवरी बॉय ने कैश पेमेंट मांगा. इसके साथ ही कहा कि यदि पेमेंट रिकॉर्ड में आ गई होगी तो खाते में 24 से 48 घण्टे के अंदर रिफंड कर दी जाएगी.
सुरेंद्र ने बताया कि डिलीवरी बॉय ने एक नम्बर 6200767453 दिया, जिसपर उन्होंने पैसे रिफंड के लिये कॉल पर कम्प्लेंट की. फोन रिसीव करने वाले ने बताया कि कम्पनी की ओर से वाट्सअप ऐपीके फाइल से उनका फाइनल ऐक्सिस चला गया. कम्पनी की ओर से यूपीआई नम्बर कोड बदल दिया, जिससे सुरेंद्र के खाते से 50101 रुपयों की ठगी कर ली गई.