हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में साइबर ठगी के 8 आरोपी गिरफ्तार, 83 करोड़ से ज्यादा की ठगी का आरोप, देशभर में 8818 शिकायतें दर्ज - CYBER THUG ARRESTED IN GURUGRAM

गुरुग्राम में साइबर ठगी के 8 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. देशभर में 83 करोड़, 21 लाख रुपये की ठगी का आरोप

Cyber thug arrested in Gurugram
Cyber thug arrested in Gurugram (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 12, 2025, 4:51 PM IST

गुरुग्राम:हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पकड़े गए आरोपियों ने पूरे भारत में लोगों को साइबर ठगी में करीब 83 करोड़ 21 लाख रुपये की चपत लगाई है. आरोपियों पर कुल 8818 शिकायत दर्ज हैं. ये जानकारी गुरुग्राम पुलिस की ओर से साझा की गई है.

8 ठग गिरफ्तार: गुरुग्राम साइबर अपराध पुलिस थानों की पुलिस टीमों द्वारा 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया और उनकी पहचान भी बताई गई है. गिरफ्तार आरोपियों में कपिल, हिमांशु, प्रकाश सिंह निवासी गांव हिदीपी बाजार जिला करबी आलोंग, रविप्रसाद गुर्जर, सुनील यादव, अमित, सुरेंद्र सिंह व जितेंद्र सिंह राजावत के रूप में हुई है.

पूछताछ में कई खुलासे:पुलिस पूछताछ में आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन्स का इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर (14 सी) से जांच/डाटा के अवलोकन करने पर खुलासा हुआ है कि आरोपियों के विरुद्ध देशभर में करीब 83 करोड़ 21 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में कुल 8818 शिकायतें और 336 मामले दर्ज हैं. इन मामलों में से 15 मामले हरियाणा में है, जिनमें से थाना साइबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में 4 मामले दर्ज हैं.

इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी:गुरुग्राम पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि आरोपी लोन ऐप और इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखाधड़ी करके ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. वहीं, पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन्स बरामद किए गए थे. मोबाइल फोन जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों द्वारा किए गए साइबर अपराधों का खुलासा किया है.

ये भी पढ़ें:ED असिस्टेंट डायरेक्टर पर फिरौती व धमकाने के मामले में केस दर्ज, पंचकूला पुलिस ने मुंबई से किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:नशा तस्करों पर हरियाणा पुलिस सख्त, बीते साल 26 हजार ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 50 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details