हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में महिला से पहले 30,000 की ठगी, फिर मोबाइल नंबर और डेबिट कार्ड से लिए 4 लोन, 5 लाख का चूना लगाया - शिमला पुलिस

Cyber fraud with woman in Shimla: राजधानी शिमला में एक महिला के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. महिला के अकाउंट से अज्ञात आरोपी द्वारा करीब साढ़े तीन लाख रुपए की राशि उठा ली गई है. वहीं, शिमला पुलिस ने भी मामले में जांच तेज कर दी है.

Cyber fraud with woman in Shimla
Cyber fraud with woman in Shimla

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 3:04 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. प्रदेश में आए दिन साइबर ठगों द्वारा लोगों को झांसे में लेकर लाखों करोड़ों रुपयों का चूना लगाया जा रहा है. राजधानी शिमला में साइबर ठगों पूरी सक्रियता से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला संजौली का है, जहां एक महिला ठगी का शिकार हुई है. ढली थाने में संजौली निवासी साक्षी चौहान ने अज्ञात व्यक्ति पर उसके साथ साढ़े तीन लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.

शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि मार्च 2021 में उसने अपने बैंक खाते से लिंक किए गए मोबाइल नंबर को बदलने और उसे एक नया डेबिट कार्ड जारी करने के लिए संबंधित बैंक अथॉरिटी से अनुरोध किया था. उसने बताया कि उसे दिसंबर 2021 को पता चला कि उसके खाते से ठगों ने करीब 30 हजार रुपए निकाल लिए हैं

महिला के मुताबिक साल 2021 में कोरोना काल के दौरान वो मुंबई में रहती थी इसी बीच सितंबर 2021 में उसका सिम कार्ड खो गया था. जो बैंक अकाउंट के साथ लिंक था. इसी बीच दिसंबर 2021 को पता चला की उसके बैंक खाते से 30 हजार रुपये निकाले गए हैं. जिसकी जानकारी बैंक में दी गई और खाते को ब्लॉक करने के लिए कह दिया गया. लेकिन इसी बीच महिला को बैंक की ओर से लोन चुकाने के नोटिस मिले, जिसकी हकीकत जानकर उसके पांव तले जमीन खिसक गई. ठगों ने उसके बैंक खाते पर चार अलग-अलग लोन लिए हुए थे. करीब 3.50 लाख रुपये के लोन लिए गए थे.

कुछ दिन पहले ही साक्षी को जब बैंक के नोटिस मिले तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि उसने कोई लोन नहीं लिया था. बैंक जाकर पता किया तो अब लोन की रकम ब्याज के साथ मिलाकर करीब 5 लाख पहुंच चुकी थी. जब बैंक ने भी हाथ खड़े कर दिये तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. ढली थाने में महिला की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है. थाना प्रभारी विरोचन नेगी ने बताया कि अज्ञात ठगों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में ऑनलाइन फ्रॉड: शातिरों ने लगाई 54 लाख 60 हजार की चपत, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

ABOUT THE AUTHOR

...view details