मेरठःएक बार फिर साइबर ठगों ने रिटायर्ड प्रोफेसर दंपती को ठगी का शिकार बनाया है. साइबर अपराधियों ने दंपती को शेयर ट्रेडिंग से मोटी रकम का मुनाफे का झांसा देकर 3.10 करोड़ रुपयों की ठगी कर ली है. दंपती ने एसएसपी शिकायत कर अपनी रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है. एसएसपी ने भी साइबर टीम को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
प्रोफेसर से 1 करोड़ 73 लाख 25 हजार रुपये कराए ट्रांसफरःगंगानगर थाना क्षेत्र के गंगासागर के रहने वाले एके अग्रवाल रुड़की इंजीनियरिंग कॉलेज से रिटायर प्रोफेसर हैं. डॉ. अग्रवाल ने एसएसपी विपिन टाडा को दी शिकायत में बताया कि उनके अनाया शर्मा और रितेश जैन नाम के युवक के वॉट्सऐप कॉल और मैसेज कई बार आए. दोनों ने खुद को शेयर मार्केट का एक्सपर्ट बताया. इसके साथ ही शेयर ट्रेडिंग में बड़ा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया. दोनो ठगों के बार-बार कहने पर 26 सितंबर को ब्रांडीवाइन ग्लोबल कंपनी में एचएनआई (हाई नेटवर्थ इन्वेस्टमेंट) में अपना एक अकाउंट खोल लिया. शुरुआत में उन्होंने 50 हजार रुपए का इन्वेस्टमेंट किया. प्रोफेसर ने बताया कि 10 अक्टूबर तक उनके खाते से 22 ट्रांजैक्शन हुई, जिसमें 1 करोड़ 73 लाख 25 हजार रुपए अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किए गये. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के शेयर उन्हें आवंटित किए गए हैं, जो ब्रांडीवाइन ग्लोबल के पास हैं.
अंजना अग्रवाल से 1 करोड़ 37 लाख 56 हजार ठगेःएके अग्रवाल की पत्नी अंजना अग्रवाल ने भी एक खाता 3 अक्टूबर को अनाया शर्मा और रितेश जैन के कहने पर खोला था. अंजना अग्रवाल ने पहले एक लाख रुपये और फिर 50 हजार रुपए ट्रांसफर किए. इसके बाद 13 ट्रांजेक्शन में 1 करोड़ 37 लाख 56 हजार रुपए बताए गए खातों में ट्रांसफर किए. अंजना अग्रवाल ने बताया कि रकम की ठगी करने के बाद भी ये लोग उनको अपनी बातों में उलझाते रहे. एके अग्रवाल ने बताया जब उन्हें अपनी रकम की इन्वेस्टमेंट की कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का शक हुआ. इस पर अनाया शर्मा से वॉट्सऐप कॉल के माध्यम से संपर्क किया तो उसने सेबी से संपर्क करने की सलाह दी.