बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पूजा' की आवाज सुनकर 'नेताजी' ने लाखों लुटा दिए, पुलिस ने बताया वो तो... - CYBER FRAUD IN SITAMARHI - CYBER FRAUD IN SITAMARHI

Cyber Fraud Arrested In Sitamarhi: आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की कहानी तो आपको याद ही होगा. जिसमें करमवीर (आयुष्मान खुराना) पूजा बनकर पुरुषों से बात करता है. कुछ ऐसा ही सीतामढ़ी में भी देखने को मिला है.

Cyber Fraud Arrested In Sitamarhi
लड़की की आवाज बनाकर साइबर ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 22, 2024, 6:25 PM IST

Updated : Jul 22, 2024, 7:22 PM IST

सीतामढ़ी: कहते हैं रील और रियल लाइफ में बहुत अंतर होता है. पर अपराधी इस रील वाली कहानी को भी रियल लाइफ में बखूबी उतार लेते हैं. ऐसा ही वाक्या सीतामढ़ी से निकलकर सामाने आया है. जहां साइबर अपराधी 'पूजा' बनकर नेताजी को लूट लिए. जब राज से पर्दा हटा तो सब हक्के-बक्के रह गए.

पूर्व सांसद ने करवाई थी प्राथमिक दर्ज:मामले को लेकर पूर्व सांसद सीताराम यादव साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर बताया था कि उनके पुत्र पूर्व विधान पार्षद प्रोफेसर डॉक्टर दिलीप कुमार यादव के साथ आपराधिक षड्यंत्र रच ब्लैकमेल किया जा रहा है. अपराधी महिला की आवाज में बोलकर लाखों रुपए की ठगी एवं जान से मारने की धमकी दे रहा था. इसके अलावा भी वह विभिन्न प्रकार की आपराधिक धमकी दे रहा था. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच में जुट गई

साइबर ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार (ETV Bharat)

लड़की की आवाज निकालकर.. : बिहार की सीतामढ़ी पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले एक युवक को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है. युवक पर आरोप था कि वह लड़की की आवाज निकालकर जिले के लोगों से साइबर ठगी करता था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गुजरात के सूरत शहर से गिरफ्तार किया है. डीएसपी ट्रैफिक दीपक कुमार ने मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है..

त्रिपुरारी के बयान पर गिरफ्तारी:वहीं,पुलिस ने मामले के अनुसंधान के क्रम से जिले के पैन गांव निवासी त्रिपुरारी सिंह उर्फ गुलशन को गिरफ्तार किया. पूछताछ के क्रम में त्रिपाठी ने स्वीकार किया कि वह विकास कुमार झा के साथ मोबाइल की सहायता से लड़की की आवाज निकालकर विभिन्न प्रकार की सेवा देने के लिए पैसा ठगता था, जिसके बाद एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर एक टीम बनाकर गुजरात के सूरत शहर भेजी गई, जहां से विकास कुमार झा को गिरफ्तार करने में सफलता पाई गई.

"पूर्व सांसद सीताराम यादव के बेटे को ब्लैकमेल किया जा रहा था. अपराधी महिला की आवाज में बोलकर लाखों रुपए की ठगी एवं जान से मारने की धमकी दे रहा था. जिसके बाद एक टीम गठित कर मामले में कार्रवाई की गई. इसी क्रम में हमारी टीम ने आरोपी युवक को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है." - दीपक कुमार, डीएसपी ट्रैफिक

इसे भी पढ़े- भागलपुर डीएम के नाम पर बनाया फेक अकाउंट, अधिकारियों से मांगा पैसा, चढ़े पुलिस के हत्थे - Cyber Fraud

Last Updated : Jul 22, 2024, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details