यमुनानगर: यमुनानगर में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है. यहां फर्जी गोल्ड ट्रेडिंग कंपनी ने एक व्यक्ति को एक करोड़ 85 लाख रुपए का चूना लगाया. ये सिलसिला 2 माह तक चलता रहा. ठगी का अहसास होने पर पीड़ित व्यक्ति ने साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
लालच में आकर किया इन्वेस्ट: दरअसल, ये पूरा मामला यमुनानगर जिले का है. यहां गोल्ड ट्रेडिंग के नाम पर 1 करोड़ 85 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित व्यक्ति पिछले 7-8 साल से स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर रहा था, लेकिन जैसे ही वह डॉट गोल्ड नाम की एक फर्जी कंपनी से जुड़ा तो उसने गोल्ड में इन्वेस्टमेंट शुरू कर दिया. धीरे-धीरे कंपनी उसे प्रॉफिट का झांसा देकर उससे मोटी रकम ट्रांजेक्शन कराने लगी. इस बीच जब शख्स ने पैसा निकालना चाहा तो उसे कमीशन का झांसा देकर और पैसे इन्वेस्ट करा लिए गए. जब रकम मोटी हो गई तो कंपनी उससे 15 फीसद टैक्स भी मांगने लगी.
पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत: इस तरह पीड़ित व्यक्ति पैसों की लालच में आकर कंपनी की हर बात को मानता गया. जब उसके 1 करोड़ 50 लाख रुपए की देनदारी कंपनी की तरफ हो गई, तो कंपनी मुकर गई. यह सिलसिला करीब महीने तक चलता रहा. जैसे ही पीड़ित व्यक्ति को ठगी का अहसास हुआ, उसने यमुनानगर के साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद कंपनी और उनसे जुड़े अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.