उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बनारस में मुकेश अंबानी के नाम पर साइबर ठगी; पार्टनर बनने का झांसा देकर अकाउंट से 4.49 लाख रुपए निकाले - CYBER FRAUD IN BANARAS

बनारस में 500 करोड रुपए का मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल खोलने में पार्टनर बनने का दिया था झांसा. सीबीआई ऑफिसर बनाकर हैकर ने किया था फोन.

बनारस में मुकेश अंबानी के नाम पर साइबर ठगी.
बनारस में मुकेश अंबानी के नाम पर साइबर ठगी. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 27, 2024, 10:44 AM IST

वाराणसी: साइबर अपराधी रोज कोई ना कोई नए तरीके से किसी न किसी को बेवकूफ बनाकर उसका बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं. वाराणसी में मंगलवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया, जिसमें उद्योगपति मुकेश अंबानी बनकर एक व्यापारी को फोन करके 500 करोड़ से सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल खोलने का प्लान बताते हुए 4.49 लाख रुपए का फ्रॉड कर लिया गया. पीड़ित ने लालपुर थाने में इसकी सूचना दी है. जिसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

मामले में पीड़ित की तरफ से दी गई तहरीर में कहा गया है कि वाराणसी में अस्पताल के संचालन का पार्टनर बनने का ऑफर देकर उसे रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी के नाम पर फोन आया था. पीड़ित सर्वेश कुमार चौबे ने बताया कि उसको मैसेंजर के जरिए एक बधाई संदेश भेजा गया था और उसके बाद उसका नंबर लेकर उससे बातचीत शुरू की थी.

अलग-अलग कई लोगों ने उससे बातचीत की और बार-बार ओटीपी आने लगे. हर बार ओटीपी बताने पर उसके अकाउंट से पैसे कटते गए. बाद में फोन भी काट दिया गया. जब तक वह समझ पाता तब तक उसके बैंक खाते से 4.49 लाख रुपए गायब हो चुके थे.

पुलिस का कहना है कि सर्वेश के फेसबुक मैसेंजर पर फोन करने वाली महिला ने अपना नाम मोहिता शर्मा बताते हुए खुद को सीबीआई का ऑफिसर बताया था. उसने कहा कि सरकार ने उसे मुकेश अंबानी के दफ्तर में विशेष कार्य के लिए तैनात किया है और आप कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में 4 करोड़ 70 लाख रुपए जीते भी हैं. इसके लिए आपको बधाई.

सर्वेश की रुचि बढ़ती गई तो मुकेश अंबानी के पूर्वांचल में 500 करोड़ रुपए के अस्पताल का प्लान बताकर उसे प्लान में पार्टनर बनने का ऑफर दिया और मुकेश अंबानी से बात करने के लिए उसकी कॉल को ट्रांसफर भी कर दिया. सर्वेश ने बात करता गया और उसके बैंक खाते से पैसा कटता चला गया.

पुलिस ने बताया कि मुकेश अंबानी के नाम से कॉल करने वाले ने सर्वेश को बैंक अकाउंट में 7 लाख तक रखने के लिए कहा था और यह धमकी भी दी थी कि अगर वह फोन नहीं उठाएंगे, तो वह सीबीआई ऑफिसर है और उसके साथ कुछ भी कर सकता है.

हैकर ने मुकेश अंबानी के अलावा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ ही गवर्नर का भी नाम लिया था. बार-बार जब सर्वेश ने उस नंबर पर कॉल करना शुरू किया तो उधर से यह जवाब मिला कि मैं बहुत बिजी आदमी हूं मुझे बार-बार कॉल मत करो.

सीबीआई ऑफिसर बनाकर कॉल करने वाले व्यक्ति ने पैसे को आतंकवादी संगठन के खाते में ट्रांसफर करने की बात करते हुए फोन काट दिया और यह भी कहा कि अगर फोन किया तो मुसीबत में पड़ सकते हो. फिलहाल पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. इस मामले में लालपुर थाना प्रभारी का कहना है कि प्रकरण की जांच करके साइबर सेल को सूचित कर दिया गया है. प्रकरण में जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःयूपी के कन्नौज में बड़ा हादसा; डिवाइडर तोड़कर ट्रक में घुसी कार, सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 2 डॉक्टरों समेत 5 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details