नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में शेयर ट्रेडिंग और टेलीग्राम टास्किंग के नाम पर सबसे अधिक साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं. साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग और आईपीओ में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के रहने वाले कारोबारी से 21 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज किया है.
अज्ञात नंबर से होता है फ्रॉड:इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के रहने वाले हरि गोविंद रावत के पास अननोन नंबर से कॉल आती है. कॉलर की ओर से शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने पर मोटा रिटर्न दिलाने की बात कही जाती है. जिसके बाद साइबर ठगों की ओर से हरि गोविंद को एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ दिया जाता है. व्हाट्सऐप ग्रुप में पहले से 130 लोग मौजूद होते हैं जो कि शेयर ट्रेडिंग से हो रहे प्रॉफिट के स्क्रीनशॉट ग्रुप में डालते हैं. व्हाट्सऐप ग्रुप में मौजूद एक युवक की ओर से वीडियो कॉल के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग और आईपीओ में पैसा इन्वेस्ट करने के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है.
व्हाट्सऐप ग्रुप में कैसे की जाती है ठगी:ट्रेनिंग देने के बाद साइबर ठगों की ओर से लिंक भेजकर एक फर्जी ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड कराया जाता है. साइबर ठगों की ओर से विभिन्न खातों में निवेश करने के लिए पैसे ट्रांसफर करवाए जाते हैं. निवेश किए गए पैसे पर फर्जी ट्रेडिंग ऐप के माध्यम से रिटर्न दर्शाया जाता है. लेकिन जब हरि गोविंद ऐप पैसा निकालने का प्रयास करते हैं तो पैसा नहीं निकल पाता है. जिसके बाद पता चलता है कि उनके साथ ठगी हुई है.