बस्तर में साइबर ठगी, गुजरात से 4 आरोपी गिरफ्तार, दुबई से जुड़ा है कनेक्शन - Cyber fraud in Bastar - CYBER FRAUD IN BASTAR
बस्तर में साइबर ठगी मामले में पुलिस ने गुजरात से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो इस ठगी का दुबई कनेक्शन सामने आया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
जगदलपुर:बस्तर में लगातार साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. यहां फर्जी शेयर ट्रेडिंग एप्प के जरिए लाखों की ठगी मामले में बस्तर पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह के 4 सदस्यों को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के कब्जे से ATM, बैंक पासबुक और मोबाइल जब्त किया गया है.
गुजरात से है कनेक्शन:इस बारे में बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया, "जगदलपुर में सेतराम साहू ने 26 लाख 30 हजार रुपए की ठगी की शिकायत बोधघाट थाने में दर्ज कराई थी. इसमें अलग-अलग खातों में पैसा डलवाया गया था. उसने जब अकाउंट से पैसा निकलवाना चाहा, तो उसे रोका गया. इसके बाद पीड़ित ने बोधघाट थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद एक विशेष टीम का गठन करके कार्रावाई की गई. इस पूरे मामले का लिंक गुजरात के सूरत में मिला. यहां अलग अलग खातों में रुपये डाले गए थे. उनमें एक अकाउंट का डिटेल निकाला गया. गुजरात के सूरत में कलेक्शन का लिंक मिला था. जहां से हवाला के माध्यम से अलग-अलग जगह भेजा जाता है.
"इनमें एक लिंक मिला, जो दुबई में इस गिरोह में 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें कुछ सदस्यों ने किराए पर अपने अकाउंट दूसरो को दिया था. इनको कमीशन मिलता था. कुछ ऐसे हैं, जो डायरेक्ट इस सिस्टम से जुड़े हुए थे. जो कैस पेमेंट निकालकर कलेक्शन सेंटर तक ले जाने के बाद हवाला के माध्यम से आगे भेजते थे. इसमें काफी बड़ी टीम है. इस मामले में आगे भी कार्रवाई की जा रही है. अभी भी टीम गुजरात में है. मामले में जुड़ें अन्य आरोपियों की तलाश जारी है." -शलभ सिन्हा, एसपी, बस्तर
दुबई से जुड़े हैं तार:जानकारी के मुताबित दुबई से संचालित सिंडिकेट के द्वारा इन्वेस्टमेंट स्कैम को बेहद शातिर तरीके से अंजाम दिया जा रहा था. अब तक इस गिरोह के खिलाफ देशभर में 6 करोड़ के ठगी का एफआईआर दर्ज किया जा चुका है. गिरोह सोशल मीडिया में इन्वेस्टमेंट एप्प का विज्ञापन देकर लोगों को अपना शिकार बनाता है. इसके बाद ज्यादा रिटर्न का झांसा देकर लोगों से बड़ी रकम हड़पता है.