बांका: बिहार के बांका जिला के अमरपुर में साइबर ठग ने पैसा निकालने के लिए एटीएम गये युवक से ठगी कर ली. उसके खाते से 23 हजार 500 रुपये निकाल लिये. घटना रविवार शाम की है. पीड़ित युवक की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के जानकीपुर गांव के अंकुश कुमार के रूप में की गयी. बाजार से सामान खरीदने के लिए एटीएम से पैसा निकालने आया था, तभी वह जालसाज का शिकार हो गया.
क्या है मामलाः पीड़ित युवक ने बताया कि एटीएम से पैसा निकालने गया था. तभी पीछे से दो युवक ने पैसा निकालने में मदद करने का झांसा देते हुए उससे एटीएम कार्ड ले लिया. थोड़ी देर बाद एक पर्ची पकड़ाते हुए बोला कि एटीएम में पैसा नहीं है. कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर पैसा निकलने का मैसेज आया. उसने फिर से एटीएम जाकर जब स्टेटमेंट निकाला तो उसके खाते से सारे पैसे निकाल लिये गये थे.
"अमरपुर में एटीएम से पैसे निकालने गये युवक से ठगी करने के बाबत कोई आवेदन नहीं मिला है. अगर पीड़ित युवक शिकायत करता है तो मामले की जांच की जाएगी."- विक्की कुमार, प्रभारी थाना अध्यक्ष