भिवानी:हरियाणा के भिवानी में पुलिस द्वारा साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ भी तेजी से की जा रही है. ताकि लोगों को धोखाधड़ी का शिकार होने से बचाया जा सके. इसी कड़ी में अब भिवानी साईबर क्राइम थाना पुलिस ने बैंक में धोखाधड़ी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों की पहचान खरक कला निवासी रोनिक, पालुवास निवासी शेखर उर्फ धोनी, राजस्थान के डीग जिला के थलचाना निवासी नसीम व राजस्थान के डीग जिला के थाल्छ निवासी शाहरुख के रूप में हुई है.
ऐेसे करते थे साइबर फ्रॉड:भिवानी के उप पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि भिवानी साइबर क्राइम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी भोले-भाले नागरिकों को धोखा देकर उनके बैंक खाता खुलवा कर उन खातों को साइबर क्राइम इलाकों में सप्लाई करने और अन्य वित्तीय जानकारी का दुरुपयोग करते थे. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों द्वारा खुलवाए गए बैंक खातों की जांच करने पर पाया गया है कि उक्त बैंक खातों पर भारत के अलग-अलग राज्यों में 44 शिकायत दर्ज हैं. जिनमें कुल 58 लाख रुपये का फ्रॉड किया गया है.