रोहतास:बिहार के रोहतास से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है, जिसे जानकर पुलिसवाले भी हैरत में पड़ गए. अभी तक साइबर ठग आम लोगों को अपना शिकार बनाते थे लेकिन इस बार उन्होंने प्रशासनिक महकमे के बड़े अधिकारी से ही फ्रॉड की कोशिश कर डाली. खुद अधिकारी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. फिलहाल, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
सासाराम में डिप्टी कलेक्टर की फेक आईडी:दरअसल, साइबर ठगों ने जिला मुख्यालय सासाराम के समाहरणालय में पदस्थापित एक सीनियर डिप्टी कलेक्टर ओमप्रकाश की तस्वीर का उपयोग कर फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया. फिर मैसेज करके कई लोगों से रुपयों की मांग कर डाली. किसी ने इसकी जानकारी डिप्टी कलेक्टर को दी उन्होंने फौरन संबंधित विभाग से शिकायत की.
डिप्टी कलेक्टर ने लोगों से की अपील:उन्होंने बताया किसोशल मीडिया पर फेसबुक आईडी का क्लोन बनाकर फेक आईडी होने की सूचना जारी कर लोगों से बचने की अपील की गई है. जिसमें उन्होंने कहा है की किसी ने मेरे नाम और तस्वीर का इस्तेमाल करके एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई है. कृपया इस फर्जी अकाउंट से किसी भी फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करे और कोई मैसेज करने वाले को पैसे ना दे.
"मेरे फेसबुक अकाउंट को साइबर गैंग द्वारा हैक कर पैसे की डिमांड की जा रही है. तुरंत इसकी रिपोर्ट फेसबुक से की है. साइबर सेल को भी वह सूचना दे रहे हैं कोई भी उनके फेसबुक या व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से किसी तरह की डिमांड करें तो उसकी सूचना साइबर सेल को जरूर दें."-ओमप्रकाश सीनियर डिप्टी कलेक्टर, सासाराम