नई दिल्ली/नोएडा :साइबर अपराधियों ने नोएडा के सेक्टर 93 स्थित सोसाइटी में रहने वाले एक बुजुर्ग को घर बैठे शेयर बाजार में निवेश करके लाखों कमाने का झांसा देकर उनके साथ एक करोड़ 47 लाख 94 हजार रुपये की ठगी कर ली है. जालसाजों ने पीड़ित को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. इसको लेकर उन्होंने साइबर क्राइम थाने में शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया है.
पुलिस को दी गई शिकायत में सेक्टर 93 पूर्वांचल सिल्वर सिटी सोसाइटी निवासी कल्याण घोष 70 वर्ष ने बताया कि उनके पास मई महीने में व्हाट्सऐप पर मैसेज आया. जिसमें घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन ट्रेडिंग करके लाखों रुपये कमाने की बात कही गई थी. जिसको उन्होंने लगातार कई दिनों तक देखा. इस ग्रुप में पहले से 150 से अधिक लोग जुड़े हुए थे. ग्रुप में प्रतिदिन शेयर बाजार, आईपीओ को लेकर जानकारी दी जाती थी. इस दौरान ठगों ने उनसे व्यक्तिगत बात करना शुरू कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने उनको ऑनलाइन पेज की रेटिंग और रिव्यू का टास्क दिया, जिसको उन्होंने पूरा किया. इससे उनको कुछ फायदा हुआ.
ठगों ने उनको दूसरे टास्क में ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए टास्क दिया. इस दौरान उन्होंने कई कंपनियों के शेयर बाजार में निवेश किया. इसके साथ ही आरोपियों के बताए अनुसार उन्होंने कई आईपीओ में भी निवेश कर दिया. शेयर बाजार को लेकर उनको ठग ऑनलाइन लेक्चर भी देते थे. जिसमें वह कंपनी के बारे में और शेयर बाजार से जुड़ी सारी जानकारी देते थे. इस दौरान ग्रुप में आरोपियों के द्वारा उनको लगातार इन कंपनियों के ज्यादा मुनाफा होने की बात कही गई. जिसके कारण लगातार वह रुपये लगाते गए. उन्होंने कुल एक करोड़ 47 लाख 94 हजार रुपये निवेश कर दिया.
आरोपियों के द्वारा दिए गए ऐप में लगातार उनके निवेश किए गए रुपये बढ़ते हुए दिख रहे थे. वह जब अपने मुनाफे की रकम को वापस लेने लगे, तो ठगों ने उनके ट्रेडिंग अकाउंट को बंद कर दिया. इस दौरान जब उन्होंने उनसे वापस से अकाउंट को खोलने के लिए कहा तो ठगों ने उनसे और रुपये निवेश करने के लिए कहने लगे. जब उन्होंने ठगों से अपने निवेश के रुपये वापस मांगने लगे तो उनको व्हाट्सऐप ग्रुप से बाहर कर दिया गया. पीड़ित ने बताया कि ठगों ने उनकी जिंदगी भर की मेहनत की कमाई को हड़प लिया. थाना प्रभारी विजय कुमार गौतम ने बताया कि मामले में दी गई शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है.
5 करोड़ 68 लाख रुपये की और मांग की
पीड़ित ने शिकायत में बताया कि जब उन्होंने ठगों के झांसे में आकर आईपीओ के लिए एक करोड़ 20 लाख रुपये जमा कर दिए, इस दौरान ठगों ने एक कंपनी का आईपीओ देने के लिए उनसे 5 करोड़ 68 लाख रुपये और मांगने लगे. इस दौरान जब वह अपने रुपये वापस लेने लगे तो ठगों के द्वारा उनको ग्रुप से बाहर कर दिया गया. जब वह संबंधित कंपनी के दिल्ली स्थित ऑफिस पहुंचे तो उनको फर्जीवाड़े की जानकारी हुई. ठगों ने दिल्ली में रहने वाले कई अन्य लोगों के साथ भी कंपनी के नाम से फर्जी तरीके से धोखाधड़ी किया था. इसको लेकर पीड़ितों ने दिल्ली साइबर सेल में शिकायत की है.
ये भी पढ़ें :'डिजिटल अरेस्ट से डरे नहीं, सजग रहकर ऐसे बचें साइबर फ्रॉड के मामलों से; दिल्ली पुलिस ने दिए टिप्स -
घर बैठे कमाई का झांसा देकर दो लाख 51 हजार की ठगी
नोएडा के सेक्टर-134 में रहने वाले एक व्यक्ति को अपने झांसे में फंसाकर साइबर अपराधियों ने उनसे 2 लाख 51 हजार रुपए की ठगी कर ली. ठगों ने पीड़ित को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. इसको लेकर उन्होंने एक्सप्रेस वे थाने में शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस को दी गई शिकायत में जेपी कॉसमॉस सोसायटी सेक्टर-134 में रहने वाले आयुष पंचरत्न ने बताया कि 19 जून को उनके पास एक मैसेज आया. मैसेज करने वालों ने पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया. आरोपियों ने उन्हें टेलीग्राम ग्रुप से जोडा और उन्हें लाइक और रिव्यू करने का टास्क दिया. शुरुआती दौर में आरोपियों ने उन्हें काफी फायदा दिया. धीरे-धीरे अपने जाल में फंसा कर आरोपियों ने उनसे अपने विभिन्न खातों में 2 लाख 51 हजार रुपए जमा करा लिए. जब उन्होंने अपनी रकम निकालने का प्रयास किया तो उनकी रकम नहीं निकली. तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ.
ये भी पढ़ें : नोएडा: लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 9 महिलाओं सहित 11 गिरफ्तार