औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले की पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जो पटना में बैठे बैठे चेक का क्लोन तैयार करता फिर पैसे की निकासी कर लेता. पकड़े गये शातिर का नाम मुजाहिद वारसी है. पुलिस ने डीआईयू की सहायता से उसे गिरफ्तार किया. 32 वर्षीय मुजाहिद नालंदा जिला के इस्लामपुर का रहने वाला है. इस गिरोह के अन्य शातिर बदमाशों की तलाश की जा रही है.
"साइबर पुलिस और डीआईयू की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने फर्जी चेक बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है." - स्वप्ना गौतम मेश्राम, पुलिस अधीक्षक
क्या है मामलाः 7 मई को साइबर थाने में फर्जी चेक से निकासी के मामले दर्ज कराये गए. पीड़ित शिवशंकर कुमार ने बताया कि उसके खाते से 92000 रुपये की निकासी कर ली गई. पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना अनु कुमारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. तकनीकी अनुसंधान में ज्ञात हुआ कि एक गिरोह द्वारा फर्जी चेक बना ठगी की जाती है. गिरोह के मास्टरमाइंड को पटना के आगमकुआं से गिरफ्तार कर लिया गया.