दुर्ग :छ्त्तीसगढ़ के दुर्ग भिलाई शहर में लगातार बढ़ते साइबर अपराधों के बीच पुलिस ने नई पहल शुरू की है. साइबर अपराधों से बचाव के लिए दुर्ग पुलिस एक विशेष अभियान चला रही है. साइबर जागरूकता अभियान के तहत पुलिस घर-घर जाकर लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड, शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, बैंकिंग धोखाधड़ी और अन्य साइबर अपराधों से बचने के उपाय बता रही है. जिले के सभी थानों की पुलिस इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रही है, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक सही जानकारी पहुंचाई जा सके.
साइबर ठगी से लोगों को बचाने की कोशिश : साइबर जागरूकता अभियान के तहत सुपेला थाना की टीम अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चला रही है. पुलिस टीम कॉलोनियों, बस्तियों और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों को साइबर ठगी के बढ़ते मामलों के बारे में जानकारी दे रही है. खासतौर पर यह बताया जा रहा है कि साइबर अपराधी किस तरह लोगों को ठगते हैं और जाल में फंसाने के लिए कौन-कौन से तरीके अपनाते हैं.
दुर्ग पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान (ETV Bharat Chhattisgarh)
पुलिस कर रही लोगों को जागरूक : पुलिस ने नागरिकों को आगाह किया है कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध कॉल या मैसेज प्राप्त होता है, जिसमें बैंक की जानकारी मांगी जाती है, शेयर मार्केट में बड़ा मुनाफा देने का दावा किया जाता है या फिर लॉटरी जीतने का लालच दिया जाता है, तो तुरंत सतर्क हो जाएं और इसकी सूचना नजदीकी थाने या साइबर हेल्पलाइन पर दें.
साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और इनसे बचने के लिए नागरिकों का सतर्क रहना बेहद जरूरी है. दुर्ग पुलिस का यह अभियान लोगों को जागरूक करने और साइबर ठगी से बचाने के लिए चलाया जा रहा है. नागरिकों से अपील किया है कि यदि उन्हें कोई संदेहास्पद गतिविधि नजर आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. दुर्ग पुलिस का यह प्रयास निश्चित रूप से लोगों को साइबर ठगी से बचाने में मदद करेगा और समाज में डिजिटल सुरक्षा को बढ़ावा देगा : सुखनंदन राठौर, एएसपी, दुर्ग शहर
फर्जी एजेंटों से सावधान रहने दी हिदायत : एएसपी सुखनंदन राठौर ने कहा कि अनजान निवेश कंपनियों या शेयर बाजार के फर्जी एजेंटों से सावधान रहें. सोशल मीडिया और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर किसी को भी बिना जांचे पैसे न भेजें. यदि किसी प्रकार की ठगी हो जाए तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत करें.