छत्तीसगढ़ में सीमा शुल्क विभाग की कार्रवाई, करोड़ों की स्मगलिंग वाली सिगरेट को नष्ट किया गया - छत्तीसगढ़ में सीमा शुल्क विभाग
Customs department छत्तीसगढ़ में सीमा शुल्क विभाग ने करोड़ों रुपये के सिगरेट को नष्ट करने का काम किया है. सिगरेट के अलावा सिगार और रोलिंग पेपर को भी नष्ट करने की कार्रवाई की गई है. smuggled cigarettes destroyed in Chhattisgarh
रायपुर: छत्तीसगढ़ में सीमा शुल्क विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. राजधानी रायपुर में 3 करोड़ 89 लाख रुपये के सिगरेट और अन्य पदार्थों को नष्ट किया गया है. सीमा शुल्क विभाग की तरफ से यह जानकारी साझा की गई है.
कस्टम डिपार्टमेंट की कार्रवाई: सीमा शुल्क के आयुक्तालय कार्यालय इंदौर से इस जानकारी को साझा किया गया है. इस कार्रवाई में विदेशी ब्रांड की सिगरेट को नष्ट करने का काम किया गया है. जिसमें 40.86 लाख रुपये के सिगरेट है. जबकि 2000 विदेशी मूल के सिगार हैं. कुल 557 रोलिंग पेपर को नष्ट करने का काम किया गया है. ये सारे वस्तु गलत तरीके से छ्तीसगढ़ में लाए गए थे.
"जिन सामानों को नष्ट किया गया है. उन्हें गलत तरीके से भारत में लाया गया था. इन सामानों को भारतीय सीमा शुल्क अधिनियम का उल्लंघन कर लाया गया था. जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई है. इन वस्तुओं में सिगरेट, तंबाकू उत्पाद की पैकैजिंग और लेबलिंग सही तरीके से नहीं की गई थी. यह कानूनी मेट्रोलॉजी नियमों के अनुसार नहीं था.जब्त सिगरेट, सिगार और रोलिंग पेपर पेरिस और डनहिल सहित अन्य ब्रांड के थे." भारतीय सीमा शुल्क के अधिकारी का बयान
इन उत्पादों पर अनिवार्य सचित्र स्वास्थ्य चेतावनी नहीं थी. तस्करी की गई सिगरेट आम तौर पर सस्ती होती हैं. इसकी वजह है कि इन मादक पदार्थों को बिना सीमा शुल्क और जीएसटी पेमेंट के देश में लाने का काम किया जाता है. इस कार्रवाई के बाद पूरे छत्तीसगढ़ में हड़कंप है. विदेशी ब्रांड के सिगरेट और अन्य मादक पदार्थों का कारोबार करने वाले लोग सकते में है.