अजमेर : शहर में जयपुर रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट में लो कोलेस्ट्रॉल बताकर 90 रुपए किलो पाम ऑयल और वो भी देशी घी के रेट के बराबर बेचने का मामला सामने आया है. सबसे खास बात यह रही कि पाम ऑयल के टिन पर न तो घी और न ही कुकिंग ऑयल लिखा था. यानी स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के अलावा लोगों की जेब भी काटी जा रही थी. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के साथ खुद सीएमएचओ ने विशाल मेगा मार्ट पहुंचकर मामले का खुलासा किया. मार्ट में खाद्य वस्तुओं की गुणवक्ता की पड़ताल में काजू की गुणवक्ता भी खराब पाई गई.
जिला स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ. ज्योत्सना रंगा ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जयपुर रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट पर सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग और जिला स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए बड़ा खुलासा किया. डॉ. रंगा ने बताया कि मार्ट में लो कोलेस्ट्रॉल बताकर एक खाद्य वस्तु बेची जा रही थी, जिसको मार्ट में देशी घी के साथ रखा गया था. टीम ने टिन की पड़ताल की तो उस पर लिखा था कि 80 फीसदी पाम ऑयल और 20 प्रतिशत नारियल तेल मिक्स है.
घी के रेट पर बिक रहा था पाम ऑयल (ETV BHARAT AJMER) इसे भी पढ़ें -त्योहारी सीजन में नकली घी खपाने की तैयारी थी, पुलिस ने किया भांडाफोड़
उन्होंने बताया कि पाम ऑयल का रेट 90 से 100 रुपए के बीच है. मगर इसको 419 रुपए में बेचा जा रहा था, जबकि एमआरपी 509 रुपए थी. उन्होंने बताया कि इस उत्पाद को न तो घी और न ही खाद्य ऑयल की कैटेगरी में रखा गया था. विभाग की टीम ने बोगस ग्राहक भेजकर पहले इस उत्पाद के एक किलो के टिन को खरीदा. उसके बाद अन्य खाद्य वस्तुओं की भी पड़ताल की.
पाम ऑयलयुक्त उत्पाद जब्त : डॉ. रंगा ने बताया कि इस उत्पाद के एक किलो के टिन पर लिखा था कि यह उत्पाद लो कोलेस्ट्रॉल है और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है. मेगा मार्ट से 20 लीटर पाम ऑयल को जब्त किया गया है. वहीं, पाम ऑयलयुक्त इस उत्पाद के नमूने भी टीम ने लिए हैं.
खराब गुणवत्ता के निकले काजू :सीएमएचओ डॉ. ज्योत्सना रंगा ने बताया कि विशाल मेगा मार्ट में अन्य खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता की भी जांच की गई. इस दौरान काजू के पैकेट को भी खोलकर देखा गया, जिसमें काजू में नमी थी और उसके टुकड़े हो रखे थे. काजू की गुणवक्ता निम्न थी, जबकि काजू के पैकेट पर एक्सपायरी डेट सात माह बाद की लिखी मिली. मार्ट से काजू के भी नमूने लिए गए हैं. इन सभी नमूनों को प्रयोगशाला भेजा जाएगा. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. साथ ही विशाल मेगा मार्ट संचालक को निम्न गुणवत्तायुक्त काजू नहीं बेचने के लिए पाबंद भी किया गया.