खूंटीः गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य प्रस्तुत किए गए. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिले के डीसी लोकेश मिश्रा, एसपी अमन कुमार, डीडीसी नीतीश सिंह, परियोजना निदेशक आईटीडीए व अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी लोकेश मिश्रा ने जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र - छात्राओं का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी विद्यार्थियों की विशेष अभिरुचि सराहनीय है. उन्होंने कहा कि खूंटी जिले के बच्चे अपनी प्रतिभा को और उभारकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी के मन में देश प्रेम की भावना को और प्रबल करता है. छात्रों को अपने उज्ज्वल भविष्य के और दृढ़ता पूर्वक अग्रसर होने की शुभकामनाएं दीं.
कार्यक्रम में आए जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों के प्रस्तुति से दर्शकों के मन को खूब सराहा. कार्यक्रम में DAV स्कूल, उत्क्रमित उच्च विद्यालय अनिगड़ा, तनिष्क डांस एकेडमी, लोयला स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बिरसा कॉलेज, नेताजी आवासीय, ग्रेस हार्ट स्कूल, मुरहू, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कालामाटी, गवर्मेंट गर्ल्स स्कूल, R.C बॉयज स्कूल एवं अन्य टीमों ने भाग लिया. कार्यक्रम में नेताजी आवासीय स्कूल को प्रथम, बिरसा कॉलेज को द्वितीय एवं ग्रेस हार्ट स्कूल, अनीगड़ा को तृतीय पुरस्कार दिया गया. साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कालामाटी और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मुरहू को विशेष पुरस्कार दिया गया.