काशीपुर:अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हर्ष और उल्लास के साथ हो गई है. पूरे देश में 22 जनवरी का दिन दीवाली के रूप में मनाया गया. लोगों ने रंगोली और दीये जलाकर रामलला का स्वागत किया. इसी बीच ऊधमसिंह नगर के काशीपुर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. आधी रात तक आतिशबाजी की गई और जय श्री राम के नारे लगाए गए, जिससे पूरा क्षेत्र राममय हो गया.
मंदिरों और चौराहों को दुल्हन की तरह सजाया गया: बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी में काशीपुर के मां मनसा देवी मंदिर से रामलीला मैदान तक एक विशाल श्री राम डोला शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें श्रद्धालु झूमते और गाते नजर आए. साथ ही विभिन्न मंदिरों में पूजा, हवन और कीर्तन का आयोजन किया गया. मंदिरों और चौराहों को दुल्हन की तरह सजाया गया. इसके अलावा भक्तों की तरफ से जगह-जगह सुंदरकांड और धार्मिक आयोजन के साथ भंडारे लगाए गए.