कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग के छात्रों के द्वारा नटराज की 10 फीट लंबी एक मूर्ति को तैयार किया गया है. यह मूर्ति देखने में बेहद ही आकर्षक और अद्भुत है. अब आप जब भी कानपुर विश्वविद्यालय जाएंगे, तो आपको यह मूर्ति नजर भी आएगी. शनिवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा नटराज की इस आकर्षक मूर्ति का उद्घाटन किया गया. वही, राज्यपाल ने इस मूर्ति को तैयार करने वाले छात्रों और टीचर्स की काफी प्रशंसा भी की. मूर्ति के स्थापित होने के बाद से कानपुर विश्वविद्यालय में यह एक नया सेल्फी प्वाइंट भी बन गया है.
भगवान शिव के तांडव रूप में है यह प्रतिमा:बता दें, कि कानपुर विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स के छात्रों द्वारा तैयार की गई है. मूर्ति भगवान शिव के तांडव नृत्य को प्रदर्शित करती है. इसके साथ ही यह मूर्ति दक्षिण भारत में पल्लव और चोल साम्राज्य में अधिकांश रूप से भी मिलती है. इस मूर्ति की सबसे खास बात यह है, कि इसे फाइबर से तैयार किया गया है. वही इस मूर्ति को तैयार करने के बाद कई केमिकल टेस्ट भी किए गए हैं, ताकि इस पर अगर धूप पड़े तो इसका रंग फीका न पड़े. यह मूर्ति करीब 7 फीट चौड़ी और 10 फीट लंबी है. नटराज की यह मूर्ति देखने में बेहद ही आकर्षक है. इस मूर्ति को देखने के बाद आप इसे अपने फोन में कैद किए बिना नहीं रह पाएंगे.
इसे भी पढ़े-सीएसजेएमयू के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक बने भारतीय विश्वविद्यालय संघ के अध्यक्ष - Professor Vinay Pathak
सीएसजेएमयू के छात्रों ने तैयार की नटराज की सुंदर मूर्ति, बना विश्वविद्यालय का नया सेल्फी प्वाइंट बना - CSJMU idol of Nataraja
सीएसजेएमयू फाइन आर्ट्स के छात्रों ने नटराज की 10 फीट लंबी मूर्ति तैयार की है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस मूर्ती का उद्घाटन किया.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 29, 2024, 10:47 AM IST
ये है अब कानपुर विश्विद्यालय का नया सेल्फी पॉइंट:कानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने बताया कि, विवि के मुख्य मार्ग पर नटराज की इस अलौकिक मूर्ति को स्थापित किया गया है. उन्होंने बताया कि, गुलाब त्रिपाठी आनंदीबेन पटेल के द्वारा उद्घाटन किया गया है. उन्होंने इस मूर्ति को बनाने वाले छात्रों और टीचर्स की काफी प्रशंसा की है. वही, उन्होंने कार्तिकेय और गणेश की मूर्ति की भी स्थापना कराने के लिए कहा है. इस मूर्ति को फाइन आर्ट्स के चार छात्र शिवदयाल निषाद ,आदित्य कुमार ,आदेश पटेल ,आर्यन वर्मा ने करीब 20 दिनों में तैयार किया है.कानपुर विश्वविद्यालय के मुख्य मार्ग पर स्थापित अब यह मूर्ति छात्रों का नया सेल्फी प्वाइंट बन गया है.