कानपुर:रक्षा क्षेत्र में बेहतर शोध कार्यों के बाद सार्थक और सफल परिणाम मिल सकें, इसके लिए अब छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज और स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के साथ डीएमएसआरडीई कानपुर के विशेषज्ञ एक साथ काम करेंगे. सोमवार को विवि में दोनों ही संस्थानों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए. विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ अकादमिक भवन में हुए कार्यक्रम के दौरान सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक और डीएमएसआरडीई के निदेशक डॉ. मयंक द्विवेदी ने हस्ताक्षर किए. इस मौके पर कुलपति डॉ.विनय कुमार पाठक ने संकाय सदस्यों और छात्रों को डीएमएसआरडीई के सहयोग से महत्वपूर्ण शोध करने के लिए प्रोत्साहित किया.
डॉ. मयंक द्विवेदी ने इंटर्नशिप, संयुक्त परियोजना और प्रकाशन के संदर्भ में सहयोग देने की बात कही. डीएमआरडीई और सीएसजेएमयू दोनों मिलकर अनुसंधान संबंधी गतिविधियां संचालित करेंगे. वे एक साथ कार्यशालाओं और सम्मेलनों का आयोजन करेंगे.