उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा : लखनऊ को मिले 18 कंपनी सेक्रेटरी , दो अभ्यर्थियों ने पहले ही प्रयास में पास किया एग्जाम

द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया ने सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम (CS Result 2024) जारी कर दिया है. इस रिजल्ट के घोषित होने के बाद राजधानी लखनऊ को 18 नए कंपनी सेक्रेटरी मिल गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 9:38 AM IST

Updated : Feb 29, 2024, 11:54 AM IST

कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं की राय.

लखनऊ : द इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया ने शनिवार को दिसंबर महीने में हुई सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया. इस परिणाम में राजधानी लखनऊ को 18 नए कंपनी सेक्रेटरी मिले हैं. इस एग्जाम में राजधानी की श्रवया श्रीवास्तव और अंकित सिंह ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है.

अंकित सिंह, नातंय कसौधन, विदुषी तिवारी, मानसी, स्वाति तिवारी, साक्षी मिश्रा, रिशिता बंसल, मानसी सोमवंशी, अनुज भाटला और तनिक्षा कंपनी सेक्रेटरी एग्जाम्स के अंतिम ग्रुप में सफलता प्राप्त की है. संस्थान की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि परिणाम 25 फरवरी को नई दिल्ली में घोषित किया गया था. इंस्टीट्यूट की ओर से एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के अलावा प्रोफेशनल और एंट्री लेवल के रिजल्ट भी जारी किए गए हैं.

इंस्टीट्यूट के सचिव के आशीष मोहन ने बताया कि पूरे देश मे प्रोफेशनल प्रोग्राम के मॉड्यूल-1 में 20.11%, मॉड्यूल- 2 में 20.74% और मॉड्यूल- 3 में 21.96 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं. लखनऊ में प्रोफेशनल प्रोग्राम के तहत मॉड्यूल-1 में 21.95%, मॉड्यूल- 2 में 25.68% और मॉड्यूल- 3 में 13.13% अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो प्रोफेशनल प्रोग्राम में मोडल 1 में 21.1% मॉड्यूल2 में 23.95% और मॉड्यूल 3 में 21.33 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं.

एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (पाठ्यक्रम 2017) में उत्तर प्रदेश में मॉड्यूल-1 में 15. 10%, मॉड्यूल- 2 में 12.49 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (2022) में 4.1 53% अभ्यर्थी पास हुए हैं. उत्तर प्रदेश से ग्रुप 1 में 5.85% और ग्रुप 2 में 5.1 28% अभ्यर्थी पास हुए हैं. एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में (सिलेबस 2022) में ग्रुप वन में 5.34% और ग्रुप 2 में 6% अभ्यर्थी पास हुए हैं. कंपनी सचिव एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम सिलेबस (2017 और 2022) और प्रोफेशनल प्रोग्राम के सिलेबस (2017 और 2022) की अगली परीक्षा एक जून 2024 को होगी. इसके लिए नामांकन और फीस जमा करने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें : पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर का दावा-पुलिस भर्ती का पेपर आउट हुआ, पीएम मोदी से मिलने पर अड़े

यह भी पढ़ें : प्रयागराज: छात्रों ने लोकसेवा आयोग के खिलाफ किया प्रदर्शन

Last Updated : Feb 29, 2024, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details