लखनऊ : द इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया ने शनिवार को दिसंबर महीने में हुई सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया. इस परिणाम में राजधानी लखनऊ को 18 नए कंपनी सेक्रेटरी मिले हैं. इस एग्जाम में राजधानी की श्रवया श्रीवास्तव और अंकित सिंह ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है.
अंकित सिंह, नातंय कसौधन, विदुषी तिवारी, मानसी, स्वाति तिवारी, साक्षी मिश्रा, रिशिता बंसल, मानसी सोमवंशी, अनुज भाटला और तनिक्षा कंपनी सेक्रेटरी एग्जाम्स के अंतिम ग्रुप में सफलता प्राप्त की है. संस्थान की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि परिणाम 25 फरवरी को नई दिल्ली में घोषित किया गया था. इंस्टीट्यूट की ओर से एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम के अलावा प्रोफेशनल और एंट्री लेवल के रिजल्ट भी जारी किए गए हैं.
इंस्टीट्यूट के सचिव के आशीष मोहन ने बताया कि पूरे देश मे प्रोफेशनल प्रोग्राम के मॉड्यूल-1 में 20.11%, मॉड्यूल- 2 में 20.74% और मॉड्यूल- 3 में 21.96 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं. लखनऊ में प्रोफेशनल प्रोग्राम के तहत मॉड्यूल-1 में 21.95%, मॉड्यूल- 2 में 25.68% और मॉड्यूल- 3 में 13.13% अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो प्रोफेशनल प्रोग्राम में मोडल 1 में 21.1% मॉड्यूल2 में 23.95% और मॉड्यूल 3 में 21.33 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं.