मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीआरपीएफ जवान ने पत्नी से मांगी चाय और आ गई मौत, छुट्टी बिताने आया था घर - CRPF Heart attack

CRPF jawan died of heart attack : रविवार सुबह 6 बजे विनोद ने पत्नी से चाय मांगी थी. जब पत्नी चाय देने पहुंची तभी विनोद बिस्तर से उठकर खड़े होने के साथ ही गिर गया.

CRPF jawan died of heart attack
छुट्टी पर घर आए सीआरपीएफ जवान का हार्ट अटैक से निधन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 4, 2024, 12:43 PM IST

शिवपुरी.छुट्टी पर अपने घर बापस आए सीआरपीएफ के जवान का हार्ट अटैक से निधन हो गया. तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार सुबह परिजन जवान को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टर्स ने जवान को मृत घोषित कर दिया. अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिसके बाद पैतृक गांव बामौर में ससम्मान जवान का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सदमें में है पूरा परिवार

जानकारी के मुताबिक 36 वर्षीय जवान विनोद पाल छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ की 211 बटालियन से छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ था. परिजनों ने बताया कि विनोद की डयूटी लोकसभा चुनाव में लगनी थी. इससे पहले वह 27 दिन की छुट्टी लेकर घर आया हुआ था. बताया गया है कि रविवार सुबह 6 बजे विनोद ने पत्नी रामसखी से चाय मांगी थी. जब रामसखी चाय देने पहुंची तभी विनोद बिस्तर से उठकर खड़े होने के साथ ही गिर गया. आनन-फानन में विनोद को जिला अस्पताल लाया गया, जहां जवान ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है.

Read more -

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार

विनोद 2011 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे और छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ की 211 बटालियन में तैनात थे. चार दिन पहले विनोद अपने घर बापस लौटे थे. शिवपुरी के सीआरपीएफ कमांडेंट प्रवीण थपलेयाल ने बताया कि जवान का अंतिम संस्कार गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनके गृहग्राम बामौर में किया जाएगा. बता दें कि विनोद अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और एक बेटी के छोड़ गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details