झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीआरपीएफ के डीआईजी और पलामू एसपी ने नक्सली इलाके में मतदान केंद्रों का लिया जायजा, कई बिन्दुओं पर दिए निर्देश - Palamu Naxal affected area

Elections in Naxal affected area in Palamu. भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है. पलामू में सीआरपीएफ के डीआईजी और एसपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. इन इलाकों में जल्द नक्सल विरोधी अभियान की शुरुआत होनी है.

Elections in Naxal affected area in Palamu
Elections in Naxal affected area in Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 20, 2024, 9:33 PM IST

पलामू: लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर नक्सली इलाके में अधिकारी लगातार दौरा कर रहे हैं. नक्सली इलाके में वोटिंग को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार, सीआरपीएफ 112 बटालियन के कमांडेंट प्रमोद साहू, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने अति नक्सल प्रभावित इलाके महूदण्ड पंचायत का जायजा लिया.

महूदण्ड पंचायत में आधा दर्जन से अधिक गांव हैं जो अतिनक्सल प्रभावित माने जाते हैं. एसपी रीष्मा रमेशन ने इलाके में दौरा की पुष्टि की है. हाल के दिनों में इसी इलाके में भाकपा माओवादियों ने अपनी गतिविधि को बढ़ाई थी और कई घटनाओं को अंजाम दिया था. इलाके में नक्सली गतिविधि को देखते हुए सीआरपीएफ एवं पुलिस के टॉप अधिकारियों ने क्षेत्र का जायजा लिया. इस दौरान मतदान केंद्र, क्लस्टर, पोलिंग पार्टी के रूट समेत कई बिंदुओं पर सुरक्षा की समीक्षा की गई.

अगले कुछ दिनों में महूदण्ड से पूरे इलाके में एंटी नक्सल अभियान की शुरुआत की जाएगी जिसके लिए सीआरपीएफ के 112 और 172 वीं बटालियन के जवानों को तैनात किया जा रहा है. हालांकि महूदण्ड में पहले से पिकेट मौजूद है, जिसमें आईआरबी के जवान तैनात हैं. यह इलाका माओवादियों के टॉप कमांडर नितेश यादव का सुरक्षित ठिकाना रहा है. इस इलाके में माओवादी कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

इलाके का दौरा करने वाले अधिकारियों ने आम लोगों से मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की भी अपील की है. अधिकारियों ने ग्रामीणों का हौसला भी बढ़ाया है और कहा है कि इलाके में सुरक्षित माहौल तैयार किया गया है एवं इस माहौल को बेहतर किया जा रहा है. इस दौरान एएसपी सह बिश्रामपुर एसडीपीओ राकेश कुमार सिंह, हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो समिति अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details