रायपुर : सीआरपीएफ के महानिदेशक जीपी सिंह ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों का जायजा लिया.इसके लिए जीपी सिंह शनिवार को दंतेवाड़ा के सीआरपीएफ कैंप पहुंचे. इस दौरान शनिवार को बस्तर रेंज के आईजी और सीआरपीएफ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई. आपको बता दें कि सीआरपीएफ का पदभार संभालने के तुरंत बाद जीपी सिंह ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया. इस दौरान जीपी सिंह उन शिविरों में भी पहुंचे जहां पर बचे हुए नक्सलियों को खदेड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
शनिवार को दौरे के बीच हुई थी मुठभेड़ : शनिवार को CRPF DG जीपी सिंह ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. तब बीजापुर के गंगालूर जंगल में नक्सलियों और राज्य पुलिस, सीआरपीएफ की 222 बटालियन और 202 कोबरा की संयुक्त टीमों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. इस ऑपरेशन में आठ नक्सली मारे गए, जिनमें पश्चिमी बस्तर डिवीजन, गंगलूर एरिया कमेटी के एसीएम 24 वर्षीय कमलेश नीलकांत भी शामिल थे
रविवार को दो बेस का किया दौरा : रविवार को जीपी सिंह ने सुकमा में दो फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस-टेकलगुडेम और सिलगेर का निरीक्षण किया. दोनों पूर्व नक्सली गढ़ों में स्थापित थे. अधिकारियों ने उन्हें ड्रोन, रेडियो डिवाइस और अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर सहित बरामद उपकरण दिखाते हुए वर्तमान स्थिति, नक्सली समूहों की कार्यप्रणाली और जमीन पर बलों द्वारा अपनाई गई नक्सल विरोधी कार्रवाई के बारे में जानकारी दी.
बीजापुर की यात्रा क्यों महत्वपूर्ण :आपको बता दें कि बीजापुर जिला हाल ही में बड़े नक्सल ऑपरेशन को लेकर सुर्खियों में है.पिछले एक साल से बीजापुर में कई इनामी नक्सली ढेर हुए हैं.जिसमें सीआरपीएफ का बड़ा योगदान है. पुलिस डेटा के मुताबिक 1 जनवरी 2025 से अब तक मारे गए 55 नक्सलियों में से 25 अकेले बीजापुर जिले में ढेर हुए हैं.