कुल्लू: बर्फ से ढकी मनाली व लाहौल की वादियां पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गई हैं. इन दिनों सैलानी सोलंगनाला की खूबसूरत वादियों को निहारने के साथ-साथ 9.2 किलोमीटर लंबी अटल टनल से होकर लाहौल पहुंच रहे हैं. अटल टनल रोहतांग अभी 4X4 वाहनों के लिए ही बहाल हुई है.
लाहौल के नॉर्थ पोर्टल के जंखर फ्लोंग और सिस्सू में सैलानियों की चहलकदमी बढ़ गई है. साथ ही पर्यटक सोलंग नाला और हामटा की वादियों में भी दस्तक दे रहे हैं, जिसके चलते पर्यटकों ने बादलों से ढकी लाहौल की वादियों पर साहसिक गतिविधियों का जमकर लुत्फ उठाया. बीते दिन भी 800 से अधिक पर्यटक वाहन अटल टनल रोहतांग पहुंचे. लाहौल के पर्यटन कारोबारी टशी, तेंजिन, राहुल ने बताया कि, 'पर्यटकों ने नार्थ पोर्टल में ट्यूब स्लाइडिंग के साथ स्कीइंग, जिपलाइन, एटीवी ड्राइव का मजा लिया. लाहौल घाटी में शनिवार को भी बादल छाए रहे, जिससे अब हिमपात की उम्मीद बढ़ गई है. डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि, 'शनिवार को अटल टनल सैलानियों के लिए खुली रही. घाटी में बादल छाए हैं, जिससे हिमपात की संभावना बढ़ी है. ऐसे में अटल टनल की ओर वाहनों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी.'