झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में नए साल के मौके पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, की खुशहाली की प्रार्थना - DEVOTEES OFFERED PRAYERS IN KHUNTI

खूंटी में नये साल के मौके पर मंदिरों मेंर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. लोगों ने पूजा पाठ से साल की शुरुआत की.

DEVOTEES OFFERED PRAYERS IN KHUNTI
नए साल पर मंदिरों में उमड़ी भीड़ (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 1, 2025, 2:13 PM IST

Updated : Jan 1, 2025, 2:22 PM IST

खूंटी: बुधवार की पहली किरण नये साल 2025 की पहली किरण है. इसी के साथ नयी उम्मीद, नये सपने और नए संकल्प के साथ नए साल की शुरुआत हो गयी है. नए साल की शुरुआत अच्छी कर पूरे साल अच्छे गुजरने की कामना को लेकर लोग पहले दिन पूजा-पाठ कर रहे हैं. पहले दिन लोग अपने आसपास के मंदिरों में जाकर पूजा कर रहे हैं.

मंदिरों के अलावा चर्च में भी विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया है. तमाड़ स्थित दिउड़ी मंदिर, मिनी बाबा धाम से मशहूर अंगराबाड़ी स्थित आम्रेश्वर धाम और कर्रा के सोनमेर मंदिर में पूजा-अर्चना करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. वहीं शहर में महादेव मंडा स्थित शिवालय और मिश्रटोली स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में जाकर लोग पूजा-अर्चना कर नये साल की शुरुआत कर रहे हैं. इसके अलावा अन्य मंदिरों में भी पूजा के लिए सुबह से ही श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

नए साल के दिन मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ (ईटीवी भारत)

जिले के प्रसिद्ध बाबा आम्रेश्वर धाम में नव वर्ष की शुरुआत को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. श्रद्धालु मंदिर पहुंच पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं. इस दौरान पूजा को लेकर बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सभी कतार में लगकर होकर मां की पूजा-अर्चना कर रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने मंदिर परिसर में पुख्ता इंतजाम किए हैं. नव वर्ष को लेकर बच्चों एवं युवाओं में काफी उत्सह देखा जा रहा है. श्रद्धालुओं का मानना है कि साल के पहले दिन अगर मां की पूजा-अर्चना की जाये तो सालों भर मां की असीम कृपा उन पर और उनके परिवार पर बनी रहेगी.

मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद नए साल का जश्न मनाने लोग पर्यटन स्थलों की ओर जा रहे हैं. जिले के लगभग सभी पर्यटन स्थलों में आज बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे. जिले में एक जनवरी को लेकर संभावना जताई गई है कि डेढ़ लाख से अधिक पर्यटक विभिन्न पर्यटन स्थलों पर जाएंगे. पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए शहर से लेकर गांव और जंगलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं. 28 दिसंबर से ही जवान विभिन्न पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा में तैनात हैं. साथ ही जलप्रपातों में सुरक्षाकर्मी के साथ मजिस्ट्रेट और गोताखोर भी तैनात कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह के बगोदर में हैं कई पर्यटन स्थल, सैलानियों की उमड़ती है भीड़, कुदरत के खूबसूरत नजारे का उठाते हैं आनंद

पर्यटकों को लुभाते हैं गढ़वा के अन्नराज डैम और सुखलदरी जलप्रपात की हसीन वादियां, दूसरे राज्य से भी आते हैं लोग

जमशेदपुर का डिमना लेक पर्यटकों की पहली पसंद, नए साल के मौके पर उमर रही है भीड़

Last Updated : Jan 1, 2025, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details