हरिद्वार:आज कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व है. इस मौके पर हरिद्वार में गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालु गंगा स्नान कर पुण्य और मोक्ष की कामना लिए दूर-दूर से गंगा स्नान के लिए आए हुए हैं. कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर गंगा स्नान करने का विशेष महत्व माना जाता है. कार्तिक पूर्णिमा का धार्मिक दृष्टि से काफी महत्व है और इसे देव दीपावली के रूप में भी मनाया जाता है. वहीं, कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर शाम आरती तक करीब 25 लाख श्रद्धालु हरकी पैड़ी समेत विभिन्न घाटों पर स्नान कर अपने-अपने गंतव्यों को प्रस्थान कर चुके हैं.
गौर हो कि कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर हरिद्वार में गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. वहीं. तमाम गंगा घाटों पर श्रद्धालु स्नान के बाद पूजा-अर्चना कर रहे हैं. वहीं श्रद्धालु भगवान से परिवार में सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं. मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान और पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के सारे मनोरथ पूरे होते हैं.पौराणिक मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा में देव दीपावली के दिन देवता भी मानव के रूप में आकर गंगा स्नान करते हैं.
मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन जो व्यक्ति गंगा स्नान और दीपदान करता है, वह देवताओं के समान हो जाता है. साथ ही व्यक्ति के यश व समृद्धि बढ़ती है. आज के दिन भगवान विष्णु का जन्मदिन माना जाता है. यह माना जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने और तुलसी पत्र,चांदी पात्र दान करने मात्र से ही असीम पुण्य का लाभ मिल जाता है. आज के ही दिन भगवान कार्तिकेय ने राक्षसों को हराने के बाद अपनी विजय पताका फहराया था.