उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, अभी तक 25 लाख श्रद्धालु लगा चुके गंगा में डुबकी - KARTIK PURNIMA SNAN

धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा पर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर सुख- समृद्धि की कामना की.

Kartik Purnima 2024
हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 15, 2024, 8:39 AM IST

हरिद्वार:आज कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व है. इस मौके पर हरिद्वार में गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालु गंगा स्नान कर पुण्य और मोक्ष की कामना लिए दूर-दूर से गंगा स्नान के लिए आए हुए हैं. कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर गंगा स्नान करने का विशेष महत्व माना जाता है. कार्तिक पूर्णिमा का धार्मिक दृष्टि से काफी महत्व है और इसे देव दीपावली के रूप में भी मनाया जाता है. वहीं, कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर शाम आरती तक करीब 25 लाख श्रद्धालु हरकी पैड़ी समेत विभिन्न घाटों पर स्नान कर अपने-अपने गंतव्यों को प्रस्थान कर चुके हैं.

गौर हो कि कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर हरिद्वार में गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. वहीं. तमाम गंगा घाटों पर श्रद्धालु स्नान के बाद पूजा-अर्चना कर रहे हैं. वहीं श्रद्धालु भगवान से परिवार में सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं. मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान और पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के सारे मनोरथ पूरे होते हैं.पौराणिक मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा में देव दीपावली के दिन देवता भी मानव के रूप में आकर गंगा स्नान करते हैं.

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी (Video-ETV Bharat)

मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन जो व्यक्ति गंगा स्नान और दीपदान करता है, वह देवताओं के समान हो जाता है. साथ ही व्यक्ति के यश व समृद्धि बढ़ती है. आज के दिन भगवान विष्णु का जन्मदिन माना जाता है. यह माना जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने और तुलसी पत्र,चांदी पात्र दान करने मात्र से ही असीम पुण्य का लाभ मिल जाता है. आज के ही दिन भगवान कार्तिकेय ने राक्षसों को हराने के बाद अपनी विजय पताका फहराया था.

कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर दीपदान करने से व्यक्ति के पाप नष्ट हो जाते हैं और जो व्यक्ति स्नान के बाद दीपदान करता है उसे अश्वमेध यज्ञ के समान फल मिलता है और जीवन में चंद्रमा आधारित किसी भी प्रकार का कष्ट चल रहा हो उनसे भी मुक्ति प्राप्त मिलती है. वहीं हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए पुलिस ने भी सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं.

हरिद्वार में सुरक्षा के कड़े इंतजामात:वहीं, एसपी क्राइम पंकज गैरोला का कहना है कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए हरिद्वार की पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. मेला क्षेत्र को 9 जोन और 33 सेक्टर में बांटकर पुलिस बलों की तैनाती की गई है. साथ ही ट्रैफिक को लेकर भी विशेष प्रबंध किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details