साहिबगंज:लोकसभा चुनाव सातवें और अंतिम चरण का मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया. सदर प्रखंड के बूथ संख्या 44, 45 और 46 पर सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. कहा जाता है कि पहले मतदान, फिर जलपान. भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा है कि लोग पहले मतदान कर राहत पाना चाहते हैं. यह बूथ सबसे संवेदनशील बूथों में गिना जाता है. इस बूथ पर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है.
बूथ को सुरक्षा घेरे में रखा गया है. मतदाताओं को लाइन में खड़ा कर वोट डालने के लिए अंदर भेजा जा रहा है. पार्टी एजेंट भी अंदर पहुंचे हुए हैं. हर बूथ पर वीडियो कैमरे से रिकॉर्डिंग की जा रही है. जिला प्रशासन और दंडाधिकारी घूम-घूम कर जांच कर रहे हैं.
बोरियो प्रखंड के बूथ संख्या 165, पतना प्रखंड के बूथ संख्या 219, राजमहल के बूथ संख्या 198, पतना के बूथ संख्या 70, बरहड़वा के बूथ संख्या 151 समेत सभी प्रखंडों में मतदाता लाइन में खड़े होकर वोट डाल रहे हैं. जिले में 1006 बूथ हैं. जबकि राजमहल लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रों में 2020 बूथ हैं.
मौसम हुआ सुहाना