नई दिल्ली: रक्षाबंधन से एक दिन पहले घर जाने वालों की संख्या बढ़ गई. बस अड्डों पर यात्री घंटों तक बस का इंतजार करते हुए परेशान रहे. बसों की कमी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. दिल्ली के आनंद विहार, कश्मीरी गेट, सराय काले खान और गाजियाबाद के कौशांबी डिपो से बड़ी संख्या में बसें विभिन्न राज्यों के लिए चलाई जाती हैं. रक्षाबंधन से पूर्व रविवार को घर जाने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा रही. बस डिपो पर छोटे रूट की बसों की संख्या कम दिखाई दी. यात्रियों को बस के लिए घंटे तक इंतजार करना पड़ा. ऐसे में महिलाओं बच्चों व बुजुर्गों को काफी ज्यादा असुविधा हुई.
बसों के लिए घंटों तक इंतजार: यूपीएसआरटीसी के अधिकारियों की ओर से दावा किया गया था कि जितनी भी बसे हैं सभी को रूट पर उतार दिया गया है. इससे यात्रियों को असुविधा न हो. ETV Bharat में इसकी पड़ताल की तो पता चला कि दो हजार से अधिक बसें उतारने के बाद भी यात्रियों बसों के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ा. उमस भरी गर्मी में लोग परेशान रहे. उन्होंने बताया कि अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी बसों के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ा.
महिलाओं के लिए मुफ्त सफर : रविवार रात 12:00 बजे से सोमवार रात 12:00 बजे तक यानी रक्षाबंधन वाले दिन उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में महिलाओं का सफर फ्री रहेगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने हर साल की तरह इस साल भी यूपीएसआरटीसी की बसों में रक्षाबंधन के दिन महिलाओं का सफर फ्री किया है. ऐसे में सोमवार को भी बड़ी संख्या में बहने राखी बांधने के लिए बस से अपने भाई के घर जाएंगी.