पूर्णिया: आज सावन की पहली सोमवारी है, इस मौके पर पूर्णिया के सिटी कालीघाट शिव मंदिर और दक्षिणेश्वर कली मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. सुबह से ही हजारों भक्त कटिहार के मनिहारी और काढ़ागोला के बगल से गुजरने वाली गंगा नदी से गंगा लेकर जलाभिषेक के लिए अलग-अलग मंदिर पहुंच रहे हैं. बड़ी संख्या में कांवड़िया और छात्र भी बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक और दर्शन करने आए हैं.
छात्रा ने लिया भोलेनाथ की आशीर्वाद: स्थानीय कांवड़िया सिटी काली घाट नदी में स्नान कर जल लेकर महादेव पर जलाभिषेक कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि वे लोग आर्मी की तैयारी कर रहे हैं. आज बाबा भोलेनाथ से आशीर्वाद लेने के लिए आए हैं और उम्मीद है कि महादेव के आशीर्वाद से उन्हें सफलता निश्चित मिलेगी. लोगों को सावन के आने का काफी दिनों से इंतजार रहता है और सावन आते ही सोमवार को शहर के अलग-अलग मंदिरों के साथ-साथ देवघर जल में शिव भक्त भाड़ी संख्या में जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं.