कालकाजी मंदिर में भक्तों का हुजूम नई दिल्ली:अयोध्या में हुए श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर के मंदिरों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में भी सुबह से ही लोगों में उत्साह है. लोग बड़ी संख्या में कालकाजी मंदिर पहुंच रहे हैं और माँ कालका के दर्शन कर रहे हैं. इस दौरान भक्त जय सियाराम के नारे भी लगा रहे हैं.
कालकाजी मंदिर के पुजारी रमेश भारद्वाज ने बताया कि आज लोगों में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा होने पर बहुत उत्साह है. भक्त बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच रहे हैं. हम लोग यहां लाइनों में लगाकर सभी भक्तों को माता का दर्शन करवा रहे हैं. भक्त जयकारा लगाकर माता के दर्शन कर रहे हैं.
कालकाजी मंदिर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर उमड़ा भक्तों का हुजूम वहीं, कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने कहा कि आज बड़ा ही शुभ दिन है. 500 वर्षों के इंतजार के बाद भगवान राम का मंदिर बना है और उनका प्राण प्रतिष्ठा हुआ है. भगवान राम का दूसरा वनवास खत्म हुआ है. मन में बहुत खुशी है. भक्तों में भी बहुत उत्साह है. इस मौके पर कालकाजी मंदिर परिसर में अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण भक्तों ने देखा है.
बता दें कि 500 वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में राम जन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण हुआ है. जिसका प्राण प्रतिष्ठा आज प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में हुआ है. इससे पहले रविवार को 125 कलश के पवित्र जल से रामलला को स्नान कराया गया था. इसके बाद शैयाधिवास संस्कार के तहत लोरी सुनाकर सुला दिया गया था. सोमवार की तड़के रामलला को तालियां बजाकर और मंगल ध्वनि के साथ जगाया गया. उनके आंख खोलते ही सबसे पहले उन्हें आईना दिखाया गया. इसके बाद आज के अनुष्ठान की शुरुआत की गई.