ETV Bharat / state

दिल्ली में ED की टीम पर हमला, Cyber Crime से जुड़े मामले की जांच करने गए थे अधिकारी, एक गिरफ्तार - ATTACK ON ED TEAM IN DELHI

बिजवासन इलाके में ED के अधिकारियों पर जानलेवा हमला, हमले के दौरान कुर्सी भी उठाकर मारी गई. एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

Etv Bharat
दिल्ली में ईडी की टीम पर हमला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 28, 2024, 10:46 AM IST

Updated : Nov 28, 2024, 11:29 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के बिजवासन इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जब गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम पर हमला किया गया. यह हमला तब हुआ जब ED की टीम साइबर क्राइम के एक बड़े मामले की जांच के सिलसिले में आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी करने गई थी. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, ED की टीम PPPYL साइबर एप फ्रॉड केस के आरोपी अशोक शर्मा और उसके भाई के ठिकानों पर छापे मारने पहुंची थी. इस दौरान आरोपियों ने अचानक ED के अधिकारियों पर हमला कर दिया. हमले के नतीजे में कुछ अधिकारियों को चोटें आईं, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, हमले का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गए.

दर्ज कराई गई FIR

घटना के तुरंत बाद, स्थानीय पुलिस की एक बड़ी टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. पुलिस ने इस हमले के संबंध में एक FIR दर्ज कर ली है और आरोपी की खोज में जुट गई है. इसके साथ ही, ED अधिकारियों की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके.

पुलिस ने बताया कि हमले के दौरान कुर्सी भी उठाकर मारी गई है. पुलिस को मौके पर टूटी हुई कुर्सी मिली हैं. पुलिस अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमला करने वाले कौन थे. उनकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें- विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

साइबर क्राइम मामलों का बढ़ता मामला

यह घटना साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ती हिंसा और गुंडागर्दी की ओर इशारा करती है. साइबर अपराधियों की ओर से सुरक्षा agencies पर हमले ऐसे समय में हो रहे हैं जब सरकार इन अपराधों के प्रति सख्त कार्रवाई कर रही है. ऐसे में इसे एक गंभीर चुनौति माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें- मानव तस्करी मामला, 6 राज्यों के 22 ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी

नई दिल्ली: दिल्ली के बिजवासन इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जब गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम पर हमला किया गया. यह हमला तब हुआ जब ED की टीम साइबर क्राइम के एक बड़े मामले की जांच के सिलसिले में आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी करने गई थी. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, ED की टीम PPPYL साइबर एप फ्रॉड केस के आरोपी अशोक शर्मा और उसके भाई के ठिकानों पर छापे मारने पहुंची थी. इस दौरान आरोपियों ने अचानक ED के अधिकारियों पर हमला कर दिया. हमले के नतीजे में कुछ अधिकारियों को चोटें आईं, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, हमले का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गए.

दर्ज कराई गई FIR

घटना के तुरंत बाद, स्थानीय पुलिस की एक बड़ी टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. पुलिस ने इस हमले के संबंध में एक FIR दर्ज कर ली है और आरोपी की खोज में जुट गई है. इसके साथ ही, ED अधिकारियों की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके.

पुलिस ने बताया कि हमले के दौरान कुर्सी भी उठाकर मारी गई है. पुलिस को मौके पर टूटी हुई कुर्सी मिली हैं. पुलिस अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमला करने वाले कौन थे. उनकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें- विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

साइबर क्राइम मामलों का बढ़ता मामला

यह घटना साइबर क्राइम के मामलों में बढ़ती हिंसा और गुंडागर्दी की ओर इशारा करती है. साइबर अपराधियों की ओर से सुरक्षा agencies पर हमले ऐसे समय में हो रहे हैं जब सरकार इन अपराधों के प्रति सख्त कार्रवाई कर रही है. ऐसे में इसे एक गंभीर चुनौति माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें- मानव तस्करी मामला, 6 राज्यों के 22 ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी

Last Updated : Nov 28, 2024, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.