नई दिल्ली:नई दिल्ली में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (आईआईटीएफ) का बुधवार को अंतिम दिन रहा. इस बार ट्रेड फेयर में झारखंड को फोकस स्टेट बनाया गया. वहीं झारखंड से आए विक्रेता काफी खुश और संतुष्ट दिखाई दिए. कुछ का तो कहना था कि वह जितना सामान लाए, सब कम ही पड़ा. झारखंड पवेलियन में रागी से बने लड्डू, नमकीन और विशेष खाद्य सामग्री की बिक्री करने वाली भगवती देवी ने बताया 14 नवंबर से 27 नवंबर के बीच कई बार झारखंड से सामान मंगाया. लेकिन, इसके बावजूद उत्पादों की मांग पूरा नहीं कर पाई. दिल्लीवालों ने हम लोगों को बहुत ज्यादा प्यार दिया.
पवेलियन में लाख की चूड़ियों की सेल करने वाले झाबरमल ने बताया, दिल्ली के लोगों का अनंत प्यार मिला. मेले का अंतिम दिन होने के बावजूद स्टॉल पर महिलाओं की भीड़ लगी रही. इसके चलते महिलाओं की डिमांड के मुताबिक उन्हें सामान नहीं दे पा रहे हैं. 14 दिनों में करीब 5 बार झारखंड से सामान मंगवाना पड़ा, ताकि दिल्ली के लोगों की मांगों को पूरा कर पाएं.