सीतामढ़ी: भारत नेपाल सीमा पर बेहोश अवस्था में मिले युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है. आक्रोशित परिजनों ने शव को टेबल पर रखकर जमकर हंगामा किया. वहीं, मौत के बाद मेजरगंज प्रखंड के व्यवसाईयों ने अपनी दुकानों को बंद कर प्रशासन के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया.
इलाज के दौरान मौत:दरअसल, भारत नेपाल सीमा के पास मौजूद बहेरा बांध के समीप बेहोश अवस्था में मिले एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत से गुस्साएं परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को टेबल पर रखकर जमकर हंगामा किया और एसपी डीएम डीएसपी को बुलाने की मांग करते रहे. मृतक की पहचान मेजरगंज थाना क्षेत्र के मजकोटवा गांव निवासी अरविंद सिंह के 17 वर्षीय पुत्र किशन कुमार के रूप में की गई है.
नेपाल में चलाता था दुकान:परिजनों ने बताया कि किशन परोसी देश नेपाल में दुकान चलाता था. इस बीच घटना की रात जब वह अपनी दुकान बंद कर लौट रहा था तो अपनी मां को मोबाइल से फोन कर बताया था कि बाइक के कागजात नहीं होने के कारण पुलिस द्वारा जबरन एक हजार रुपया ले लिया गया है. वहीं, फोन करने के 40 मिनट बाद भी युवक जब अपने घर नहीं पहुंचा तो पिता ने पुत्र की तलाश में जुट गए.